प्रशांत किशोर ने 3 साल में कैसे कमाए 241 करोड़ रुपये? प्रेस कॉन्फ्रेंस में PK ने अशोक चौधरी को दी नई टेंशन

प्रशांत किशोर ने 3 साल में 241 करोड़ रुपये कमाए, 98.75 करोड़ जन सुराज को दान किए. उन्होंने सम्राट चौधरी पर हत्या और अशोक चौधरी पर 100 करोड़ की संपत्ति खरीदने का आरोप लगाया. पीके ने सरकार से दोनों के खिलाफ कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की.

प्रशांत किशोर ने इनकम और टैक्स का पूरा ब्योरा पेश किया
प्रशांत किशोर ने इनकम और टैक्स का बता पूरा डिटेल
social share
google news

प्रशांत किशोर ने खोली अपनी कमाई की किताब, सम्राट और अशोक चौधरी पर लगाए गंभीर आरोप

जन सुराज पार्टी के संस्थापक और मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी कमाई और पार्टी फंडिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी पर संगीन आरोप लगाए हैं.

रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर ने अपनी इनकम, टैक्स और दान की पूरी जानकारी दी है. साथ ही, उन्होंने बिहार सरकार से सम्राट चौधरी की गिरफ्तारी और अशोक चौधरी की संपत्ति की जांच की मांग की.

यह भी पढ़ें...

तीन साल में 241 करोड़ की कमाई

प्रशांत किशोर ने बताया कि पिछले तीन साल में उन्होंने बतौर चुनावी रणनीतिकार और प्राइवेट कंपनियों को सलाह देने के लिए 241 करोड़ रुपये की फीस ली है. इस राशि पर उन्होंने 30.95 करोड़ रुपये जीएसटी और करीब 20 करोड़ रुपये इनकम टैक्स के रूप में सरकार को दिए है. बाकी बची राशि में से अपना खर्च निकालकर उन्होंने जन सुराज पार्टी को 98.75 करोड़ रुपये डोनेट किए. उन्होंने कहा, "मैं जो कमाता हूं, उसका बड़ा हिस्सा पार्टी के लिए दान करता हूं. मेरी कमाई पूरी तरह पारदर्शी है."

सम्राट चौधरी पर हत्या केस का आरोप

प्रशांत किशोर ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी 1995 में तारापुर केस (केस नंबर 44/1995) में सात लोगों की हत्या के अभियुक्त हैं. पीके ने दावा किया कि उस समय सम्राट चौधरी को नाबालिग बताकर कोर्ट से राहत दी गई थी. हालांकि, उनके 2020 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनकी उम्र 51 साल है. यानी 1995 में वे 26 साल के थे.

प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सम्राट चौधरी को पद से हटाने और उनकी गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा, "अगर सम्राट चौधरी को नहीं पकड़ा गया तो बिहार में हत्या के सभी अभियुक्तों को रिहा कर देना चाहिए." पीके ने यह भी दावा किया कि शिल्पी गौतम रेप-हत्याकांड में सम्राट चौधरी का नाम संदिग्ध के तौर पर सामने आया था. उन्होंने बिहार सरकार और राज्यपाल से इस मामले में कार्रवाई की मांग की.

अशोक चौधरी पर 100 करोड़ की संपत्ति का सवाल

प्रशांत किशोर ने जदयू नेता और कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने सवाल उठाया कि अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी की शादी के बाद विकास वैभव ट्रस्ट के नाम पर पटना में 100 करोड़ रुपये की संपत्ति कैसे खरीदी गई. इस ट्रस्ट में जियालाल आर्य, किशोर कुणाल की पत्नी अनिता कुणाल और मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की सास का नाम शामिल है.

पीके ने दावा किया कि अशोक चौधरी ने पिछले आठ महीनों में 20 हजार करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट दिए, जिनमें 5 प्रतिशत कमीशन लिया गया. उन्होंने कहा, "इस कमीशन का 0.5 प्रतिशत अशोक चौधरी के हिस्से में जाता है. एक इंजीनियर इस पैसे की वसूली कर रहा था, जिसे पकड़ा गया. इसके बाद रातभर नोटों की गड्डियां जलाने की बात सामने आई." 

प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने 100 करोड़ रुपये के मानहानि नोटिस को वापस नहीं लिया तो वे 500 करोड़ रुपये के मामले का खुलासा करेंगे. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई न होने पर राज्यपाल से शिकायत करने की बात भी कही.

राजद पर भी निशाना

प्रशांत किशोर ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी भ्रष्ट नेताओं की सूची बनाएंगे, तो सबसे पहले उनके मामा साधु यादव और सुभाष यादव का नाम आएगा. इसके बाद उनके माता-पिता का नाम होगा, जिन्होंने नौकरी के नाम पर लोगों की जमीनें हड़पी. पीके ने कहा, "पूरा बिहार जानता है कि राजद का चेहरा क्या है, इसलिए मैं उन पर ज्यादा कुछ नहीं बोलता."

 

    follow on google news