चीन में नंबर-1 पर ट्रेंड करने लगें नरेंद्र मोदी, जानें वहां के लोग पीएम के बारे में क्या कह रहे हैं

न्यूज तक

प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा के दौरान उनकी शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन संग मुलाकातों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. चीनी प्लेटफॉर्म Weibo और सर्च इंजन Baidu पर मोदी सबसे ज़्यादा ट्रेंड कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

भारत, अमेरिका-ब्रिटेन में पीएम मोदी का जलवा तो कायम है ही. अब इस लिस्ट में चीन का नाम भी शामिल हो गया है. दरअसल, पीएम मोदी आज चीन के दौरे पर थे, उन्होंने तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लिया था.

इस दौरान उनकी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के मुलाकात की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है. दोनों इतने गर्मजोशी से मिले की पीएम मोदी चीनी सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड करने लग गए हैं. वहां का ट्विटर कहे जाने वाले वेइबो (Weibo) पर बस उनकी ही चर्चा हो रही है.

दरअसल,भारत के प्रधानमंत्री पूरे 7 साल बाद चीन की दो दिवसीय यात्रा पर गए है, जिसके लिए उन्हें प्रतिष्ठित मेड इन चाइना Hongqi कार दी गई थी है. इसी कार का इस्तेमाल चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी अपने आधिकारिक दौरों पर करते रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

इस सम्मेलन की दिलचस्प बात ये रही कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ही कार से बैठक के लिए निकले थे और ये कार थी ऑरस कार. ये पुतिन की प्रेजिडेंशियल कार है, जिसपर चीनी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी थी.

 

चीनी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे पीएम मोदी

जब प्रधानमंत्री मोदी रूसी राष्ट्रपति के कार में बैठे उस वक्त से ही चीनी ‘ट्विटर’ वेइबो (Weibo) पर ट्रेंड करने लगे. ‘मोदी ने पुतिन की कार ली’, ये हैशट्रैग अभी भी वेइबो पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. इसके अलावा चीनी सर्च इंजन Baidu पर भी सबसे ज्यादा सर्च ट्रेंड पीएम मोदी ही है.

ये भी पढ़ें: SCO-BRICS Summit: मोदी-पुतिन-जिनपिंग की दोस्ती से वैश्विक राजनीति में क्या-क्या बदलेगा?

    follow on google news