बिहार: मैथ्स वाले अभिनय शर्मा ने क्यों कहा कि सरकार बदलते रहना चाहिए? तेजस्वी यादव को लेकर भी दिया बड़ा बयान
Abhinay Sharma Statement: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद मैथ्स टीचर अभिनय शर्मा ने राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सरकार बदलते रहना जरूरी है, इससे सिस्टम मजबूत होता है. जंगलराज के आरोपों पर उन्होंने तेजस्वी यादव का बचाव किया और कहा कि आज का बिहार 2005 वाला नहीं रहा. देखें अभिनय शर्मा का पूरा इंटरव्यू.

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राज्य की राजनीति में तस्वीर पूरी तरह साफ हो चुकी है. एनडीए ने बिहार में प्रचंड जीत दर्ज की है और उन्हें 243 में से कुल 202 सीटें मिली हैं. वहीं राष्ट्रीय जनता दल को महज 25 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है. इतनी बड़ी जीत के बावजूद बिहार की राजनीति में एक सवाल लगातार चर्चा में है. क्या सत्ता परिवर्तन से डरना चाहिए. क्या तेजस्वी यादव को सिर्फ जंगलराज के नाम पर खारिज कर देना सही है. इसी सियासी माहौल के बीच देश के मशहूर मैथ्स टीचर अभिनय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है. अभिनय शर्मा ने साफ कहा है कि अब जंगलराज का जिक्र बंद होना चाहिए. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को मौका मिलना चाहिए.
'सरकार बदलने से सिस्टम मजबूत होता है'
अभिनय शर्मा का मानना है कि लोकतंत्र में सरकारों का बदलते रहना जरूरी है. इससे सिस्टम मजबूत होता है और अफसर ज्यादा जवाबदेह रहते हैं. बिहार तक को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जब सरकार बदलती है तो अधिकारियों को यह डर रहता है कि अगली सरकार को भी जवाब देना होगा. यही डर उन्हें गलत काम करने से रोकता है. लेकिन जब एक ही सरकार 12 से 15 साल तक सत्ता में रहती है तो अधिकारियों को लगता है कि रिटायरमेंट तक यही व्यवस्था चलेगी. इससे जवाबदेही कमजोर हो जाती है.
'अब बिहार 2005 वाला नहीं रहा'
तेजस्वी यादव को लेकर जंगलराज की राजनीति पर अभिनय शर्मा ने सख्त आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि आज का बिहार 2005 वाला बिहार नहीं है. अभिनय शर्मा ने कहा कि आज मीडिया है, सोशल मीडिया है और जनता पहले से कहीं ज्यादा जागरूक है. अगर कोई जंगलराज लाने की कोशिश करेगा तो जनता चुप नहीं बैठेगी. अब बिहार में जंगलराज संभव नहीं है.
यह भी पढ़ें...
तेजस्वी यादव को मौका मिलना चाहिए
अभिनय शर्मा ने कहा कि तेजस्वी यादव को मौका देने का मतलब यह नहीं है कि उन्हें सारी सीटें दे दी जाएं. लेकिन अगर एंटी इनकंबेंसी है तो बदलाव से डरने की जरूरत नहीं है. अभिनय शर्मा ने ये भी कहा कि विपक्ष में रहते हुए भी जिम्मेदारी निभानी होती है. जहां-जहां आरजेडी के विधायक जीते हैं. वहां उन्हें अपने इलाके में काम करके दिखाना होगा. विधायक निधि का सही इस्तेमाल कर जनता का भरोसा जीतना होगा.
नीतीश कुमार पर संतुलित टिप्पणी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर भी अभिनय शर्मा ने संतुलित राय रखी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की ईमानदारी पर सवाल नहीं उठाए जा सकते. अभिनय शर्मा का कहना है कि नीतीश कुमार ने कभी सत्ता का निजी फायदा नहीं उठाया. अगर उन्हें लगता है कि राजनीतिक समीकरण बदलकर बिहार का भला हो सकता है तो इसमें कुछ गलत नहीं है. अभिनय शर्मा ने कहा कि आज की नई पीढ़ी डर के आधार पर वोट नहीं करती. सोशल मीडिया के व्यूज से चुनाव नहीं जीते जाते. राजनीति लोगों के दिलों में जगह बनाकर जीती जाती है.
यहां देखें पूरा इंटरव्यू
यह खबर भी पढ़ें: 1 जनवरी को राबड़ी आवास पर ऐसा क्या हुआ कि तेज प्रताप के घर-वापसी की चर्चाएं हो गई तेज?










