बेंगलुरु के 10x15 फुट के छोटे मकान में 80 वोटर, राहुल गांधी के दावे पर रियलिटी चेक में क्या सच्चाई आई?
राहुल गांधी ने गुरुवार को सबूतों के चुनाव आयोग पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बेगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट की महादेवपुरा विधानसभा के चुनावी आंकड़ों का उदाहरण देते हुए 1 लाख से ज्यादा वोट चोरी करने का आरोप लगाया है.
ADVERTISEMENT

राहुल गांधी ने गुरुवार को सबूतों के चुनाव आयोग पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बेगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट की महादेवपुरा विधानसभा के चुनावी आंकड़ों का उदाहरण देते हुए 1 लाख से ज्यादा वोट चोरी करने का आरोप लगाया है. अब राहुल गांधी के दावे की सच्चाई जानने के लिए इंडिया टुडे ने महादेवपुरा के बूथ संख्या 470 की रियलिटी चेक की है. गांधी ने जिस पते का जिक्र किया था यानी मुनि रेड्डी गार्डन स्थित मकान संख्या 35, उस पर करीब 80 फर्जी वोटरों के नाम दर्ज होने की बात कही गई थी.
राहुल गांधी ने दावा किया था कि मुनि रेड्डी गार्डन के मकान नंबर 35 में 80 वोटरों का फर्जी रजिस्ट्रेशन हुआ है. यह मकान केवल 10-15 वर्ग फुट का है, जहां इतने लोगों का रहना नामुमकिन लगता है.
रियलिटी चेक में क्या पता लगा?
जब इंडिया टुडे की टीम इस एड्रेस पर पहुंची तो उन्हें वहां सिर्फ एक फूड डिलीवरी कर्मचारी दीपांकर मिले. दीपांकर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और करीब एक महीने पहले ही यहां आए हैं. उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में उनका कोई वोटर रजिस्ट्रेशन नहीं है, और न ही वे वोटर लिस्ट में दर्ज किसी नाम को पहचानते हैं.
मकान मालिक ने क्या बताया?
दीपांकर ने मकान के मालिक जयराम रेड्डी का जिक्र किया और बताया कि वह बीजेपी से जुड़े हैं. इंडिया टुडे ने जब रेड्डी से बात की तो उन्होंने पहले बीजेपी से संबंध की बात स्वीकारी, लेकिन बाद में स्पष्ट किया कि वह सिर्फ बीजेपी को वोट देते हैं कोई कार्यकर्ता नहीं हैं. रेड्डी ने बताया कि इस मकान में पहले कई किराएदार रह चुके हैं, जिन्होंने वोटर के तौर पर रजिस्ट्रेशन कराया था.
यह भी पढ़ें...
हालांकि, अब ज्यादातर किराएदार दूसरी जगह जा चुके हैं. फिर भी, कुछ लोग चुनाव के समय वोट डालने के लिए लौटते हैं. रेड्डी ने माना कि इस पते पर वोटर लिस्ट में 80 लोग दर्ज हैं, लेकिन मकान में इतने लोगों के लिए जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि कई लोग ओडिशा, बिहार और मांड्या जैसे स्थानों पर चले गए हैं. साथ ही, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने इस गड़बड़ी की जानकारी चुनाव आयोग को नहीं दी थी लेकिन अब वह इसे ठीक करवाएंगे.
चुनाव आयोग ने मांगा हलफनामा
राहुल गांधी ने दावा किया था कि महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के 6.5 लाख वोटों में से 1 लाख से ज्यादा वोटों की 'चोरी' हुई है. इस पर कर्नाटक राज्य चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से उनके आरोपों के समर्थन में एक साइनड हलफनामा दाखिल करने को कहा है. आयोग ने यह भी पूछा है कि कांग्रेस ने इस मामले में पहले शिकायत क्यों नहीं की.
देखिए वीडियो