ऑस्ट्रेलिया में नहीं चला बल्ला तो कोहली पर उठे सवाल, अब प्रेमानंद महाराज ने किया बड़ा खुलासा
विराट कोहली स्वामी प्रेमानंद महाराज के पास पहली बार नहीं गए हों. इससे पहले भी जब वह आउट ऑफ फार्म चल रहे थे, तब भी उन्होंने महाराज का आशीर्वाद लिया था. ऐसा माना जाता है कि महाराज से आशीर्वाद लेने के बाद ही कोहली की फॉर्म लौटी थी.
ADVERTISEMENT

Kohli seeks Swami Premanand's blessings: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को 1-3 से टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस हार से सबसे ज्यादा सवालों के घेरे में विराट कोहली का फार्म रहा है, इसके अलावा रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल किए गए और लोग ये भी कहने लगे कि अब विराट कोहली को सन्यास ले लेना चाहिए. जमकर हो रही आलोचनाओं के बीच विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने बच्चों वामिका और अकाय के साथ स्वामी प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे. इस दौरे का एक वीडियो भजन मार्ग चैनल पर शेयर किया गया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
कोहली का भक्ति और फार्म का कनेक्शन
यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली स्वामी प्रेमानंद महाराज के पास गए हों. इससे पहले भी जब वह आउट ऑफ फार्म चल रहे थे, तब भी उन्होंने महाराज का आशीर्वाद लिया था. ऐसा माना जाता है कि महाराज से आशीर्वाद लेने के बाद ही कोहली की फॉर्म लौटी थी और उन्होंने शानदार शतक जड़ा था.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को 1-3 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरान कोहली का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा. उन्होंने 5 टेस्ट की 10 पारियों में सिर्फ 23.75 की औसत से 190 रन बनाए, जिसमें एकमात्र शतक शामिल था. लगातार ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदों पर आउट होने के कारण उनका प्रदर्शन चर्चा में रहा.
यह भी पढ़ें...
ये वीडियो हो रहा वायरल
स्वामी प्रेमानंद महाराज विराट को लेकर क्या बोले
अनुष्का शर्मा ने आश्रम में स्वामी प्रेमानंद महाराज से मुलाकात के दौरान कहा कि वह पिछली बार उनसे एक सवाल पूछना चाहती थीं, लेकिन पूछ नहीं सकीं. इस बार उन्होंने महाराज से कहा, "मुझे बस प्रेम भक्ति दो." महाराज ने इसके जवाब में कहा- ये तो और ऊंची बात है, बहुत बहादुर हैं ये लोग. संसार का यश और सम्मान प्राप्त होने के बाद भी भक्ति की ओर मुड़ पाना मुश्किल होता है. हमें लगता है कि आपकी भक्ति का विशेष प्रभाव विराट पर जरूर पड़ेगा."
भक्ति और क्रिकेट का संगम
स्वामी प्रेमानंद महाराज के साथ कोहली और अनुष्का की मुलाकात ने यह साबित किया है कि सफलता और शोहरत के बावजूद, यह जोड़ी आध्यात्मिकता और भक्ति में गहरी रुचि रखती है. कोहली के लिए यह दौरा न केवल मानसिक शांति का जरिया है, बल्कि उनके क्रिकेट करियर के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन सकता है.
आने वाले मुकाबलों पर नजर
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय टीम स्वदेश लौट आई है, और अब कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे. यह मुकाबले 6, 9 और 12 फरवरी को होंगे. इसके बाद 19 फरवरी से चैम्पियंस ट्रॉफी शुरू हो रही है, जहां भारतीय टीम का प्रदर्शन देखने लायक होगा.
कोहली के लिए यह समय बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन आगामी विश्व कप की तैयारी के लिहाज से अहम होगा.