51 करोड़ सैलरी वाले L&T चेयरमैन 534 गुना कम तनख्वाह वाले कर्मचारियों से क्यों चाहते हैं बिना ब्रेक के काम

सुमित पांडेय

L&T Chairman SN Subrahmanyan: कर्मचारियों के साथ बातचीत के दौरान एसएन सुब्रह्मण्यन की टिप्पणियों ने कड़ी आलोचना की है, खासकर उनके इस सुझाव पर कि कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे काम करना चाहिए.

ADVERTISEMENT

एलएंडटी के चेयरमैन काम के घंटे को लेकर बयान देकर विवादों में फंस गए.
एलएंडटी के चेयरमैन काम के घंटे को लेकर बयान देकर विवादों में फंस गए.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

L&T चेयरमैन SN सुब्रह्मण्यन की सैलरी ₹51 करोड़, अपने कर्मचारियों से 534 गुना ज्यादा!

point

एसएन सुब्रह्मण्यन ने एक बयान में कहा कि कर्मचारियों को 90 घंटे काम करना चाहिए 

point

L&T चेयरमैन ऐसा बयान देकर विवादों में घिर गए हैं, दीपिका पादुकोण ने रिएक्ट किया है

SN Subrahmanyan Controversy: लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन अपने 90 घंटे के कार्य सप्ताह वाले बयान के बाद आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं. इस पर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का रिएक्शन वायरल हो रहा है. उन्होंने इसे शॉकिंग बताया और कहा कि मेंटल हेल्थ मायने रखता है. जब काम के घंटों वाले बयान पर विवाद शुरू हुआ तो लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन की सैलरी की चर्चा शुरू हुई. 

बता दें कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए उनका कुल वेतन 51 करोड़ रुपये था. पिछले साल द न्यू इंडियन एक्सप्रेस द्वारा रिपोर्ट किया गया यह आंकड़ा एलएंडटी कर्मचारियों के औसत वेतन से 534.57 गुना अधिक है, जो 9.55 लाख रुपये था.

रिपोर्ट के मुताबिक, सुब्रह्मण्यन के पारिश्रमिक पैकेज में 3.6 करोड़ रुपये का मूल वेतन, 1.67 करोड़ रुपये की पूर्व-आवश्यकताएं और 35.28 करोड़ रुपये का कमीशन शामिल था. इसके अलावा, उन्हें 10.5 करोड़ रुपये की राशि का सेवानिवृत्ति लाभ मिला, जो कुल मिलाकर एक महत्वपूर्ण राशि है.

रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि सुब्रह्मण्यन के वेतन में पिछले वर्ष की तुलना में 43.11% की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जिससे कंपनी के वेतन ढांचे और कार्य संस्कृति पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

हफ्ते में 90 घंटे काम, फंसे L&T चेयरमैन

L&T चेयरमैन ने कर्मचारियों के साथ बातचीत के दौरान 90 घंटे काम करने का बयान दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका ये बयान वायरल हो गया. खासकर उनके इस सुझाव पर कि कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे काम करना चाहिए.  सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में सुब्रह्मण्यन ने रविवार को कर्मचारियों से काम न करवा पाने पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा, "अगर मैं आपको रविवार को काम करवा सकता हूं, तो मुझे ज़्यादा खुशी होगी. क्योंकि मैं रविवार को काम करता हूं."

उन्होंने आगे सवाल किया कि कर्मचारी घर पर अपने समय के दौरान क्या करते हैं, पत्नी को देखते हैं और पत्नियां उन्हें देखती हैं. जिसका अर्थ है कि उन्हें अधिक काम करना चाहिए. उनकी टिप्पणियों की व्यापक आलोचना हुई है, जिसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अरबपति हर्ष गोयनका जैसी उल्लेखनीय हस्तियों ने अपनी असहमति जताई है. सुब्रमण्यन की कमाई और औसत कर्मचारी के वेतन के बीच असमानता को उजागर किया.

देखिए ये वीडियो

L&T चेयरमैन के बयान को लोगों ने नारायणमूर्ति से जोड़ा

L&T चेयरमैन के बयान की तुलना सोशल मीडिया में इंन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के बयान से होने लगी. इतना ही नहीं, यूजर्स ने यह भी उल्लेख किया कि एलएंडटी के अध्यक्ष भारत के अलावा अन्य भौगोलिक क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों के संबंध में ऐसा कुछ कभी नहीं कहेंगे.'

एक यूजर ने लिखा- यहां मैं सोच रहा हूं कि एलएंडटी एक अच्छी कंपनी है, ऐसा लगता है कि हर कोई नारायण मूर्ति के नक्शेकदम पर चल रहा है," एक अन्य यूजर ने लिखा: "मैं कल इस टाउनहॉल में था. चाहता है कि हम प्रति सप्ताह 90 घंटे काम करें. अगला नारायण मूर्ति!"

ये भी पढ़ें: L&T के चेयरमैन ने संडे को भी दफ्तर आने पर दिया जोर, पूछा- 'पत्नी को कितनी देर घूरते सकते हो?'

 

उन्हें बेबी डायपर नेता कहना चाहिए: यूजर्स

एक अन्य यूजर ने लिखा, "बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, हमारे पास ऐसे व्यवसाय नेता हैं. मुझे लगता है कि हमें उन्हें "बेबी डायपर में नेता" कहना चाहिए. लगभग 10 साल पहले मेरे कुछ करीबी दोस्त थे जो एलएंडटी मद्रास में काम करते थे. कार्य संस्कृति के बारे में उन्होंने जो कहा, उसके अनुसार मुझे लगा कि यह वयस्कों के किंडरगार्टन जैसा था." 

विवाद बढ़ने पर एलएंडटी ने क्या कहा?

एलएंडटी के प्रवक्ता ने कहा, "एलएंडटी में राष्ट्र निर्माण हमारे जनादेश का मूल है. चेयरमैन की टिप्पणी इस बड़ी महत्वाकांक्षा को दर्शाती है, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया है कि असाधारण परिणामों के लिए असाधारण प्रयास की आवश्यकता होती है." कंपनी ने जुनून, उद्देश्य और प्रदर्शन से प्रेरित संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है.

ये भी पढ़ें: L&T चेयरमैन SN सुब्रह्मण्यन ने दिया हफ्ते में 90 घंटे काम करने का अटपटा बयान, दीपिका पादुकोण ने किया पलटवार

    follow on google news
    follow on whatsapp