'84 घंटे करना होगा काम...', कंपनी के CEO ने किया ऐसा पोस्ट की मिलने लगी जान से मारने की धमकियां
एआई एआई स्टार्टअप ग्रेप्टाइल के सीईओ दक्ष गुप्ता ने हाल ही में दावा किया है कि अपनी कंपनी के इंटेंस वर्क कल्चर के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है.

Daksh Gupta Viral Post: भारतीय मूल के दक्ष गुप्ता, एआई एआई स्टार्टअप ग्रेप्टाइल के सीईओ हैं. हाल ही में उन्होंने दावा किया है कि अपनी कंपनी के इंटेंस वर्क कल्चर के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. अब उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. दक्ष ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने पोस्ट में कंपनी में 84 घंटे तक काम करने के बारे में बात की थी.
उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे से काम शुरू होता है, जो रात 11 बजे तक और कभी-कभी इससे भी अधिक देर तक चलता है. इसके अलावा, शनिवार को भी काम होता है और कभी-कभी रविवार को भी काम किया जाता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
दक्ष गुप्ता का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया थी. दक्ष के पोस्ट को एक मिलियन से अधिक लोगों ने देखा. इस पोस्ट के बाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी. कुछ लोगों ने उन्हें टॉक्सिक वर्क एन्वायरमेंट को बढ़ावा देने का आरोप लगाया, जबकि कुछ ने यह भी कहा कि अगर अच्छे भुगतान के बदले यह काम हो रहा है, तो कोई बात नहीं. हालांकि, इस आलोचना के बीच गुप्ता ने स्पष्ट किया कि उनके द्वारा की गई पोस्ट ने उन्हें बहुत से लोगों से पॉजिटिव और नैगेटिव दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.
ये भी पढ़ें: सर्दी हो चाहे गर्मी...राहुल गांधी क्यों पहनते हैं सफेद टी-शर्ट, उन्होंने खुद बता दी वजह
यह भी पढ़ें...
जान से मारने की धमकियां
दक्ष गुप्ता ने बाद में एक और पोस्ट में खुलासा किया कि उन्हें अब जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने बताया कि उनके इनबॉक्स में 20 प्रतिशत मैसेज मौत की धमकियों के थे, जबकि बाकी 80 प्रतिशत जॉब अप्लीकेशंस थे. गुप्ता ने यह भी कहा कि कई लोग उनकी कंपनी में काम करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि वे पहले सप्ताह में 20 घंटे और छह दिन काम कर चुके थे. उन्होंने आखिर में स्पष्ट किया कि इस तरह का काम हमेशा नहीं होगा, बल्कि स्टार्टअप के शुरुआती सालों में यह जरूरी होता है क्योंकि कंपनी को खड़ा करने के लिए इस तरह की मेहनत करनी पड़ती है.
ये भी पढ़े: अफसरों को जूते मारकर...नरेश मीणा के बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर बिगड़े बोल










