USA के California में बड़ा हादसा, क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, 5 लोग घायल, देखें वीडियो

हंटिंगटन बीच में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें एक बच्चे समेत 5 लोग घायल हो गए. हादसे के वक्त पास में हेलिकॉप्टर इवेंट चल रहा था, और जांच जारी है.

लॉस एंजिल्स के हंटिंगटन बीच पर हेलिकॉप्टर क्रैश. (Photo: ITG)
लॉस एंजिल्स के हंटिंगटन बीच पर हेलिकॉप्टर क्रैश. (Photo: ITG)
social share
google news

शनिवार दोपहर को हंटिंगटन बीच शहर में एक बड़ा हादसा हो गया एक हेलिकॉप्टर अचानक नीचे गिर गया, जिससे एक बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गए. हादसा दोपहर करीब 2 बजे बीच बुलेवार्ड और ट्विन डॉल्फिन्स ड्राइव के पास, पैसिफिक कोस्ट हाईवे (PCH) के पास हुआ.

हेलिकॉप्टर में सवार दोनों लोग बचाए गए

हेलिकॉप्टर में दो लोग सवार थे. हादसे के बाद उन्हें तुरंत मलबे से निकाल लिया गया. वहीं, सड़क पर मौजूद तीन राहगीर भी हादसे की चपेट में आ गए. इनमें एक बच्चा भी शामिल है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी किसी की हालत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

हेलिकॉप्टर कई बार घूमता नजर आया, फिर गिरा

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें देखा जा सकता है कि हेलिकॉप्टर अचानक संतुलन खो बैठता है और कई बार घूमता हुआ नीचे गिर जाता है. हेलिकॉप्टर पास ही बने एक पैदल पुल की सीढ़ियों और पास लगे पेड़ों से टकरा गया.

यह भी पढ़ें...

जहां हादसा हुआ, वहां हेलिकॉप्टर पार्टी चल रही थी

हादसे वाली जगह पर उस समय MD Helicopters नाम की कंपनी की एक पार्टी चल रही थी, जिसमें लोग हेलिकॉप्टर लैंडिंग का नज़ारा देख रहे थे. यह पार्टी रविवार को होने वाले ‘Cars 'N Copters On the Coast’ नाम के इवेंट से पहले रखी गई थी.

गवाहों ने क्या देखा?

एक चश्मदीद, केविन बुल्लैट ने बताया, “हेलिकॉप्टर से एक अजीब आवाज आ रही थी. फिर अचानक वो घूमता हुआ नीचे गिरने लगा. मेरे दोस्त ने देखा कि मलबा सड़क पर दूर-दूर तक उड़ गया.”

पुलिस और एजेंसियां जांच में जुटीं

हादसे के बाद पुलिस ने PCH का कुछ हिस्सा बंद कर दिया और लोगों से इलाके से दूर रहने की अपील की. अब फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) मिलकर इस हादसे की जांच कर रहे हैं. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हादसा किस वजह से हुआ.

ये भी पढ़ें: MY का मोह छोड़, भूमिहारों से दोस्ती! RJD का 'सवर्ण कार्ड', क्या तेजस्वी साध पाएंगे सत्ता का नया समीकरण?

    follow on google news