पुणे: 'शनिवार वाड़ा' में मुस्लिम महिलाओं ने अदा की नमाज, BJP सांसद मेधा कुलकर्णी ने गोमूत्र से किया जगह का शुद्धिकरण, बढ़ा विवाद

पुणे के ऐतिहासिक शनिवार वाड़ा परिसर में मुस्लिम महिलाओं की नमाज आद करने के बाद यहां पहुंच कर भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी ने उस जगह का गोमूत्र से प्रतीकात्मक शुद्धिकरण कर दिया. अब उनकी इस कार्रवाई की उन्हीं के सहयोगी दलों ने आलोचना की है. इसके साथ ही सांसद पर FIR दर्ज करने की मांग भी की है.

pune shaniwar wada namaz controversy
Pune Shaniwar Wada Controversy
social share
google news

महाराष्ट्र के पुणे के ऐतिहासिक 'शनिवार वाड़ा' (Pune Shaniwar wada) परिसर में हुए एक घटनाक्रम ने प्रदेश की महायुति गठबंधन सरकार के अंदर रार पैदा कर दी है. दरअसल, शनिवार वाड़ा परिसर के एक हिस्से में मुस्लिम महिलाओं के एक समूह ने नमाज अदा की थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. ऐसे में  यहां नमाज अदा को लेकर विरोध शुरू हो गया. मामले में भाजपा की राज्यसभा सदस्य मेधा कुलकर्णी (Medha Kulkarni) के नेतृत्व में कुछ हिंदू संगठनों ने रविवार को शनिवार वाड़ा परिसर का गोमूत्र से प्रतीकात्मक शुद्धिकरण कर दिया. लेकिन अब उनके इस कदम की उनके ही गठबंधन के सहयोगी दलों ने आलोचना की है. इसके साथ ही भाजपा से उनपर लगाम कसने को कहा है.

क्या है मामला?

दरअसल, पुणे में स्थित 'शनिवार वाड़ा' के परिसर के एक इलाके में कुछ मुस्लिम महिलाओं ने नमाज अदा की थी. किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद देखते ही देखते ये वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा की राज्यसभा सदस्य मेधा कुलकर्णी और इलाके के कुछ हिंदू संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. इस बीच रविवार को मेधा कुलकर्णी कुछ हिंदू संगठनों के साथ मिलकर शनिवार वाड़ा पहुंची और उस स्थान पर गोमूत्र छिड़कने के साथ ही प्रार्थना कर प्रतीकात्मक रूप से शुद्धिकरण कर दिया. इसका उन्होंने वीडियो भी बनाया, जिसने अब सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है.

 

शिवसेना और एनसीपी ने सांसद की आलोचना

भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी की इस शुद्धिकरण की कार्रवाई की आलोचना उनके ही गठबंधन के सहयोगी दल NCP (अजीत पवार गुट) और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने की. इन दोनों दलों ने भाजपा से मेधा कुलकर्णी पर लगाम कसने बात कही है. अजित पवार गुट की एनसीपी प्रवक्ता रूपाली पाटिल थोम्ब्रे ने सांसद की हरकत को सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का प्रयास बताया है.

यह भी पढ़ें...

'सांसद पर एफआईआर दर्ज करने की मांग'

रूपाली पाटिल थोम्ब्रे ने भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो हिंदू बनाम मुस्लिम का मुद्दा उठा रही हैं. इसलिए उनके खिलाफ FIR दर्ज की जानी चाहिए. भले ही वह सांसद ही क्यों न हों. उन्होंने आगे कहा कि पुणे में हिंदू और मुसलमान भाई-भाई की तरह रहते हैं और उन्हें ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं थी. थोम्ब्रे ने सोमवार शाम अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कुलकर्णी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर एक आंदोलन भी चलाया.

जानें क्या है शनिवार वाड़ा का ऐतिहासिक महत्‍व

बता दें कि पुणे का शनिवार वाड़ा मराठा साम्राज्य और उसके पेशवाओं का एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक प्रतीक है. इसे 1736 में बनवाया गया था. ये मराठा साम्राज्य के पेशवाओं का मुख्यालय और मुख्य निवास था. यहां से वे पूरे साम्राज्य का संचालन करते थे. ये किला पेशवाओं की शक्ति का केंद्र और पुणे की संस्कृति का गौरव माना जाता है. साल 1828 से पहले तक ये एक 13 मंजिला महल हुआ करता था.लेकिन इसी साल (1828) इसमें लगी एक रहस्यमय आग ने इसके अधिकांश हिस्से को नष्ट कर दिया था. आज यहां केवल विशाल कीलों से जड़ा प्रवेश द्वार और किले की मजबूत दीवारें ही बची हैं.

ये भी पढ़ें: Asrani Passed Away: जाने-माने अभिनेता असरानी ने दी दिवाली की शुभकामना, फिर दुनिया छोड़ चले

    follow on google news