'रजिस्टर्ड पोस्ट सर्विस' को बंद करने की बात सच है या अफवाह? अब डाक विभाग ने दिया जवाब, जानें क्या बताया

न्यूज तक

India Post ने रजिस्टर्ड पोस्ट बंद करने की अफवाहों को खारिज कर दिया है. उन्होंने साफ किया कि ये सेवा बंद नहीं हो रही है. बल्कि इसे स्पीड पोस्ट के साथ मर्ज करके अपग्रेड किया जा रही है, जिससे डिलीवरी पहले से तेज, सुरक्षित और ज्यादा सुविधाजनक हो सके.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

भारतीय डाक विभाग ने India Post रजिस्टर्ड पोस्ट सर्विस के बंद करने की अफवाहों को खारिज कर दिया है. डाक विभाग ने साफ किया है कि ये सर्विस बंद नहीं हुई है. इसे स्पीड पोस्ट के साथ जोड़कर और बेहतर भी बनाया गया है जिससे की डिलीवरी तेज हो सके.

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर इस बात कि चर्चा होने लगी थी कि 'रजिस्टर्ड पोस्ट सर्विस' बंद होने वाली है. अब इस मामले में इंडिया पोस्ट ने साफ किया है कि रजिस्टर्ड पोस्ट सर्विस को बंद नहीं किया गया है. इसे स्पीड पोस्ट के साथ मर्ज करके अपग्रेड किया जा रहा है.

क्यों हुआ था विवाद?

दरअसल, भारतीय डाक (India Post) के एक परिपत्र के मुताबकि 1 सितंबर, 2025 से रजिस्टर्ड पोस्ट सर्विस को अब स्पीड पोस्ट सर्विस के साथ मर्ज कर दिया जाएगा. इसी को लेकर ग्राहकों को कन्‍फ्यूजन हो गया था. उन्हें लगा था कि अब सिर्फ स्पीड पोस्ट के ही जरिए ही पार्सल भेजने को मिलेगा यानी  रजिस्‍टर्ड सर्विस बंद हो जाएगी. अब ग्राहकों के इस कन्‍फ्यूजन को लेकर खुद India Post ने जवाब दिया है.

यह भी पढ़ें...

भारतीय डाक विभाग ने क्या कहा?

डाक विभाग ने अपनी 'रजिस्टर्ड पोस्ट सर्विस' को बंद नहीं करने की बात कहते हुए इसके बारे में फैली अफवाहों को खारिज कर दिया है. भारतीय डाक ने बुधवार को X पर एक पोस्ट में लिखा, पंजीकृत डाक बंद को नहीं की जा रही है.भारतीय डाक ने इसे स्पीड पोस्ट के साथ मिलाकर इस सेवा को बेहतर जा रहा है.

"आप हाथ से लिखी चिट्ठियां भेजते रहिए"

वहीं, डाक विभाग ने एक अन्य X पोस्ट में लिखा कि "मैं अभी भी यहीं हूं और हमेशा रहूंगा! इंडिया पोस्ट वक्त के साथ बदल रहा है, लेकिन कुछ चीजें हमेशा एक जैसी ही रहेंगी. हमने पीढ़ियों तक प्यार, खबरें और कहानियां पहुंचाई हैं... और पता है क्या? हमारे लाल वाले लेटर बॉक्स कहीं नहीं जा रहे. ये जुड़ाव, यादों और उन खास लम्हों की निशानी हैं. कल भी, आज भी और हमेशा. आप हाथ से लिखी चिट्ठियां भेजते रहिए- हम आपके लिए यहीं हैं."

ये प्रीमियम सर्विस भी मिलेंगी

  • ऑनलाइन ट्रैकिंग
  • रीयल-टाइम डिलीवरी अपडेट
  • OTP-आधारित सुरक्षित डिलीवरी
  • कैश ऑन डिलीवरी (COD) सेवाएं
  • क्रेडिट सुविधा
  • मात्रा आधारित छूट
  • कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए नेशनल अकाउंट फैसिलिटी 

जानें स्पीड पोस्ट और रजिस्टर्ड पोस्ट में अंतर

भारतीय डाक की 'स्पीड पोस्ट' सर्विस तेज डिलीवरी के लिए जानी जाती है. इस सर्विस के दौरान सामान या पत्र आमतौर पर 1 से 3 दिन में पहुंच जाते हैं.  इसमें रीयल-टाइम ट्रैकिंग की सुविधा मिलती है.  साथही SMS/ईमेल के जरिए डिलीवरी अपडेट भी मिलते हैं. ये सर्विस पूरे भारत में पिन कोड आधारित नेटवर्क पर काम करती है.  इसकी कीमत  दूरी और वजन के हिसाब से बढ़ती है.  स्पीड पोस्ट जरूरी दस्तावेज, एग्जाम फॉर्म और ऑफिशियल पत्र भेजने के लिए बेहतर विकल्प है. 

वहीं, दूसरी तरफ 'रजिस्टर्ड पोस्ट' के दौरान डिलीवरी में थोड़ी धीमी होती है. इसमें 3 से 7 दिन लग सकते हैं. लेकिन ये सर्विस सुरक्षा और कानूनी मान्यता के मामले में अच्छी मानी जाती है.  इसमें डिलीवरी का कानूनी सबूत (Acknowledgment Card) मिलता है, जिसमें रिसीवर को साइन करने होते हैं. इस सर्विस में ट्रैकिंग सुविधा सीमित होती है. इस सर्विस के तहत लीगल डॉक्युमेंट, सरकारी पत्र, अदालत की नोटिस और कॉन्ट्रैक्ट पेपर भेजने के लिए सही माना जाता है. 

ये भी पढ़ें: Personal Finance: महिलाएं घर बैठे कमा सकती हैं ₹7,000 महीने, LIC की 'बीमा सखी योजना' की जानें पूरी डिटेल

    follow on google news