संस्कार टीवी को मिला सर्वश्रेष्ठ धार्मिक चैनल का अवॉर्ड

संस्कार टीवी को BCS रत्न अवार्ड्स 2025 में सर्वश्रेष्ठ आध्यात्मिक चैनल और सबसे बड़ी डिजिटल सब्सक्राइबर संख्या के लिए दो पुरस्कार मिले हैं.

Sansar TV
तस्वीर: न्यूज तक.
social share
google news

आध्यात्मिकता और सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार में अग्रणी संस्कार टीवी को BCS रत्न अवॉर्ड 2025से नवाजा गया है. इसमें 2 अलग-अलग कटेगरी में संस्कार टीवी को सम्मानित किया गया है. राजधानी दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह पुरस्कार दिया है. 

संस्कार चैनल को न केवल "सर्वोत्तम धार्मिक चैनल (Best Spiritual Channel)" का खिताब मिला, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रीलीजियस कटेगरी में सर्वाधिक सब्सक्राइबर्स हासिल करने के लिए भी विशेष सम्मान दिया गया है. 

ये बेहतर कंटेंट निर्माण के लिए  प्रेरित करता है- CEO

संस्कार ग्रुप के सीईओ मनोज त्यागी ने इस मौके पर कहा- 'हर पुरस्कार हमारी जिम्मेदारी को और भी बढ़ा देता है। BCS रत्न अवॉर्ड 2025 भी इसी प्रेरणा का प्रतीक है। यह हमें न सिर्फ बेहतर कंटेंट निर्माण के लिए प्रेरित करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि संस्कार ग्रुप ने वैश्विक स्तर पर सनातन संस्कृति की उपस्थिति को मजबूती से दर्ज किया है.'

यह भी पढ़ें...

क्या है BCS रत्न अवॉर्ड? 

BCS रत्न अवॉर्ड 2010 से आविष्कार मीडिया ग्रुप द्वारा प्रदान किया जाता है. यह पुरस्कार प्रसारण, डिजिटल मीडिया, डीटीएच, कंटेंट और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नवाचार, प्रभाव और गुणवत्ता के आधार पर दिए जाते हैं. इस साल स्वतंत्र ज्यूरी द्वारा चुने गए विजेताओं में उन प्रोफेशनलों को जगह मिली है जिन्होंने देश के 21 करोड़ टीवी सेट्स और 60 करोड़ से अधिक ओटीटी यूजर्स तक गुणवत्तापूर्ण कंटेंट पहुंचाया. 

  • संस्कार टीवी के यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स- 1 करोड़+
  • OTT ऐप यूजर्स: 6 लाख से अधिकYouTube सब्सक्राइबर्स: 1 करोड़+
  • भारत के अलावा अमेरिका, यूके, कनाडा समेत अन्य देशों में भी उपलब्ध. 

    follow on google news