कुलगाम में बीती रात हुई जमकर गोलीबारी, 1 आतंकी ढेर तो वहीं 2 जवान शहीद, 'ऑपरेशन अखल' का 9 वां दिन
Operation Akhal: जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के अखल जंगल ने लगातार 9वें दिन मुठभेड़ जारी. 1 आतंकी ढेर तो वहीं 10 जवान हुए घायल. घने जंगल में 3 आतंकी छिपे होने की आशंका.
ADVERTISEMENT

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के अखल इलाके में आतंकियों के मुठभेड़ लगातार जारी है. इस मुठभेड़ का आज लगातार नौवां दिन जारी है. बीती रात भर इलाके में जमकर गोलीबारी हुई और जोरदार धमाकों की आवाज लगातार सुनाई देती रही. हालांकि इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए और वहीं पिछली रात हुई गोलीबारी में दो अन्य जवान घायल हो गए है.
1 आतंकी ढेर, तीन के छिपे होने की खबर
आपकों बता दें कि इस मुठभेड़ का आज लगातार नौवां दिन है जिसमें अभी तक 1 आतंकी का शव बरामद हुआ है. वहीं हमारे 10 जवान घायल हुए है और 2 जवान शहीद हो चुके है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस इलाके के घने जंगल और प्राकृतिक गुफा जैसे ठिकाने होने के कारण अभी भी इसमें कम से कम तीन आतंकी छिपकर बैठे हुए है. फिलहाल आतंकियों के साथ चल रहा यह मुठभेड़ पिछले कई दशकों में सबसे लंबा आतंकी विरोधी अभियान बन गया है.
1 अगस्त से शुरू हुआ था 'ऑपरेशन अखल'
भारतीय सुरक्षाबलों ने 1 अगस्त को ही जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के छिपे आतंकियों के सफाया के लिए 'ऑपरेशन अखल' शुरू किया था. यह कार्रवाई इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी के बाद की गई थी. मिली जानकारी के अनुसार अभी 2-3 आतंकी इस घने जंगल में छिपे हो सकते है.
यह भी पढ़ें...
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के मुताबिक सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की टीमों ने मिलकर दक्षिण कश्मीर के जंगली क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के आधार पर घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.
28 जुलाई को सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन महादेव में 3 आतंकियों को मार गिराया था जो की 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में शामिल थे. वहीं 31 जुलाई को पुंछ में LoC के पास दो और आतंकी घुसपैठ के दौरान मारे गए थे.