"मेरे दोस्त की मां की मौत हो गई...", Indigo फ्लाइट संकट में एयरपोर्ट पर फंसे यात्री की पीड़ा, आर्मी के जवान भी ड्यूटी से लेट!

Indigo Flight Delay: इंडिगो की लगातार फ्लाइट देरी से यात्रियों की जिंदगी और जिम्मेदारियां बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं. किसी की शादी छूटी तो कोई ड्यूटी पर समय से नहीं पहुंच पाया. DGCA के नए FDTL नियमों के कारण पायलटों की कमी पड़ने से नवंबर में बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.

एयरपोर्ट पर फंसे यात्री
एयरपोर्ट पर फंसे यात्री
social share
google news

Indigo Flight Cancellation: इंडिगो की फ्लाइटें पिछले कई दिनों से लगातार लेट हो रही हैं और इसका असर सिर्फ टाइम-टेबल पर नहीं, बल्कि लोगों की जिंदगी पर पड़ रहा है. गुरुवार को 550 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं और शुक्रवार 5 दिसंबर को भी कई लोग घंटों तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे. सोशल मीडिया पर इस इंतजार के बीच कुछ लोगों के मजेदार वीडियो भले ही वायरल हो रहे हैं, लेकिन एयरपोर्ट पर मौजूद बाकी यात्रियों की हालत बिल्कुल भी मजेदार नहीं है, वहां तनाव है और कई लोगों की आंखों में बेबसी साफ नजर आ रही थी.

भाई की शादी है 

फ्लाइट का इंतजार करने वाले यात्रियों में शामिल सैयद अबरार आंखों में गुस्सा, उलझन और बेबसी लिए बताते हैं, 'मुझे अपने भाई की शादी में पहुंचना था… लेकिन फ्लाइट कैंसिल हो गई. मेरे दोस्त की मां की मौत हो गई है उसे तुरंत जाना था… अब वो क्या करे?

अबरार आगे कहते हैं, 'मैं एनआरआई हूं, मेरे पास भारतीय रुपये भी नहीं हैं. अब मैं कहां जाऊं? किससे पैसे मांगूं?उनके आसपास खड़े दोस्त भी उतने ही परेशान दिखे, किसी के फोन पर लगातार घर से कॉल आ रहे थे, कोई इधर-उधर जाकर अपडेट लेने की कोशिश कर रहा था लेकिन हर तरफ सिर्फ एक ही जवाब, 'थोड़ा इंतजार करिए.'

यह भी पढ़ें...

मैं फौजी हूं… ड्यूटी पर देर होना अपराध

एक और यात्री जो लेह जाने वाले फौजी हैं, बेहद शांत लेकिन परेशान आवाज में कहते हैं, 'मेरी फ्लाइट रद्द हो गई है. मुझे ड्यूटी पर जाना था. टाइम पर न पहुंचना हमारे लिए सिर्फ लेट होना नहीं, हमारी जिम्मेदारी का सवाल होता है.'

उन्होंने बताया कि एयरलाइन ने उन्हें अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. उनकी बात सुनकर साफ महसूस होता है कि फ्लाइट देरी सिर्फ ट्रैवल प्लान नहीं बिगाड़ रही, बल्कि ये लोगों की जिंदगी और जिम्मेदारियों को सीधे प्रभावित कर रही है.

क्यों थमी हुई हैं उड़ानें?

1 नवंबर से DGCA के नए नियम लागू हुए हैं, जिन्हें FDTL (Flight Duty Time Limitation) कहा जाता है. इन नियमों के तहत पायलटों और क्रू को ज्यादा आराम देना अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि उड़ानों की सुरक्षा बेहतर हो सके, लेकिन इसका असर ये हुआ कि एयरलाइंस के पास अचानक पायलटों और क्रू की कमी पड़ने लगी. DGCA के मुताबिक नवंबर में इंडिगो की 1,232 उड़ानें रद्द हुईं, जिनमें 755 फ्लाइटें सिर्फ FDTL नियमों के कारण.

ये भी पढें: खत्म होगा IndiGo संकट! DGCA ने वापस लिया विवादित रोस्टर क्लॉज

    follow on google news