IndiGo Flights Cancellation: हुबली में दूल्हा-दुल्हन ऐसे फंसे कि रिसेप्शन स्टेज पर उनकी जगह पैरेंट्स को बैठना पड़ा, Video वायरल
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट रद्द होने से बेंगलुरु में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर मेघा क्षीरसागर और संगम दास अपने ही रिसेप्शन में शामिल नहीं हो पाए. मजबूरी में दुल्हन के माता-पिता ने कपल की जगह रिसेप्शन की रस्में निभाईं, जबकि दूल्हा-दुल्हन वीडियो कॉल के ज़रिए वर्चुअली शामिल हुए.

देशभर में इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिलेशन के बीच एक अनोखी घटना सामने आई है. हुबली में एक न्यू वेडिंग कपल को अपने मैरिज रिसेप्शन में शामिल होने के लिए VC यानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा लेना पड़ा. उड़ानें रद्द होने के कारण रिसेप्शन में कई रिश्तेदार भी नहीं पहुंच पाए.
ये मामला पश्चिम बंगाल के हुबली के मेघा क्षीरसागर और भुवनेश्वर के संगम दास की शादी 23 नवंबर को भुवनेश्वर में हुई थी. मेघा और संगम बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. दोनों वहां जॉब करते हैं. दोनों की शादी के बाद रिसेप्शन का कार्यक्रम हुबली में रखा गया था. इधर दोनों ने भुवनेश्वर से हुबली के लिए वाया बेग्लुरु वाली कनेक्टिंग फ्लाइट बुक कराई थी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई रिश्तेदारों ने भी मुबई से फ्लाइट बुक कराई थी. दोनों का रिसेप्शन की तैयारियां हुबली के गुजरात भवन में हुई थी.
रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाया कपल
इधर दोनों ने 2 दिसंबर को फ्लाइट बुक की थी. फ्लाइट डीले हो गई जो अगले दिन 3 दिसंबर तक रही. इसके बाद अचानक फ्लाइट कैंसिल हो गई. तुरंत हुबली पहुंचने का दूसरा ऑप्शन नहीं था. ऐसे में ये जोड़ा भुवनेश्वर में ही फंसा रहा.
यह भी पढ़ें...
रिसेप्शन कैंसिल करने की बजाय लिया ये फैसला
इधर कपल ने रिसेप्शन कैंसिल करने की बजाय उसे ऑनलाइन मोड में करने का फैसला किया. दूल्हा-दुल्हन भुवनेश्वर से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. मंडप में एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई और स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन की जगह दुल्हन के माता-पिता को बैठाया गया. उन्होंने रिश्तेदारों का वहीं से वेलकम किया और रिसेप्शन का आयोजन किया गया.
दुल्हन के परिजनों ने बताया कि 3 दिसंबर को रिसेप्शन का आयोजन था. इसी दिन सुबह पता चला कि दूल्हा-दुल्हन शामिल नहीं हो पाएंगे. ऐसे में रिसेप्शन कैंसिल करने की बजाय उसे अनोखे अंदाज में आयोजित करने का फैसला लिया गया.
वीडियो
इनपुट: सगय राज
यह भी पढ़ें:










