L&T चेयरमैन SN सुब्रह्मण्यन ने दिया हफ्ते में 90 घंटे काम करने का अटपटा बयान, दीपिका पादुकोण ने किया पलटवार

ललित यादव

L&T Chairman SN Subrahmanyan Statement: लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन SN सुब्रह्मण्यन ने हाल ही में एक अटपटा बयान दिया. उन्होंने कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे काम करने का सुझाव दिया. सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर नई बहस छिड़ गई है

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: इंडिया टुडे.
social share
google news

L&T Chairman SN Subrahmanyan Statement: लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन SN सुब्रह्मण्यन ने हाल ही में एक अटपटा बयान दिया. उन्होंने कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे काम करने का सुझाव दिया. सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर नई बहस छिड़ गई है. उनके बयान पर लोग खूब आलोचना कर रहे हैं. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी सुब्रह्मण्यन के बयान के हैरान कर देने वाला बताया.   

एलएंडटी के चेयरमैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कर्मचारियों से कहा, "अगर मैं आपको रविवार को काम करने के लिए मोटिवेट कर सकूं, तो मुझे खुशी होगी, क्योंकि मैं खुद रविवार को भी काम करता हूं..आप घर पर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक देख सकते हैं, और पत्नी अपने पति को कितनी देर तक देख सकती है? आइए, ऑफिस आएं और काम शुरू करें.”

सुब्रह्मण्यन ने बताया कि वह खुद रविवार को भी ऑफिस जाते हैं. उन्होंने कहा,  "मुझे अफसोस है कि मैं आपसे रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं. अगर ऐसा करवा पाता, तो मुझे ज्यादा खुशी होती."  सोशल मीडिया पर उनका यह बयान तेजी से वायरल हो गया है. यह बयान उस समय आया है जब उनकी कंपनी में छह दिन के कार्य सप्ताह को लेकर चर्चा हो रही थी.  

चीनी वर्क कल्चर का उदाहरण  

एलएंडटी चेयरमैन ने कर्मचारियों से बात करते हुए चीनी वर्क कल्चर का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि एक चीनी व्यक्ति ने उन्हें बताया था कि चीन के कर्मचारी सप्ताह में 90 घंटे काम करते हैं, जबकि अमेरिका में यह औसतन 50 घंटे का वर्क वीक है.  उन्होंने कहा "अगर आपको दुनिया में सबसे ऊपर रहना है, तो आपको हर सप्ताह 90 घंटे काम करना होगा."  उन्होंने यह भी कहा कि यदि भारत को वैश्विक स्तर पर शीर्ष स्थान हासिल करना है, तो इस दिशा में काम करना होगा.  

यह भी पढ़ें...

सोशल मीडिया पर होने लगी आलोचना  

एलएंडटी चेयरमैन का यह बयान सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार हो रहा है. कई लोग इसे ओवरवर्क कल्चर को बढ़ावा देने वाला बता रहे हैं. बयान की तुलना इंफोसिस के एनआर नारायण मूर्ति के 70 घंटे काम वाले सुझाव से की जा रही है.  बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी इस बयान पर निशाना साधा, उन्होंने पत्रकार फैज डिसूजा का पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, “ऊंचे पदों पर बैठे लोगों के मुंह से इस तरह का बयान सुनना चौंका देने वाला है. मेंटल हेल्थ मायने रखता है.”

    follow on google news
    follow on whatsapp