फोटो से बनेगा वीडियो, गूगल ने लॉन्च की नई AI सुविधा, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

न्यूज तक

Gemini new AI Feature: अब एक फोटो से बनाएं वीडियो. गूगल Gemini AI ऐप में आया नया फीचर, जानिए कैसे बनाएं 8 सेकंड का वीडियो फोटो से, वो भी ध्वनि प्रभावों के साथ.

ADVERTISEMENT

AI video generator, photo to video, Google Gemini video, Veo 3 tool, AI video creation
तस्वीर- न्यूज तक.
social share
google news

Gemini new AI Feature: अगर आपके पास केवल फोटो है, तो भी आप अब उससे वीडियो बना सकते हैं. गूगल ने Gemini AI ऐप में एक खास फीचर जोड़ा है जिससे आप सिर्फ एक तस्वीर से 8 सेकंड का शानदार क्वालिटी वाला वीडियो तैयार कर सकते हैं. ये केवल वीडियो नहीं होगा बल्कि इसमें साउंड भी होगा. साउंड जो आप चाहो. 

गूगल ने बताया कि यह सुविधा फिलहाल सिर्फ पेड यूजर्स को मिलेगी. यानी जिनके पास Google AI Pro (1950 रुपए/माह) या Ultra (12,200/माह) सब्सक्रिप्शन है, वे इसका फायदा उठा सकते हैं. 

कैसे करें वीडियो तैयार?

  • Gemini AI ऐप खोलें और "Video" मेन्यू चुनें
  • एक फोटो अपलोड करें
  • बताएं कि आप उस फोटो में क्या होते देखना चाहते हैं. चलना, बोलना, मौसम बदलना या कोई खास इफेक्ट.
  • गूगल का वीडियो जनरेटर Veo 3 उस फोटो से 8 सेकंड का छोटा वीडियो बना देगा. 

लोग इस तकनीक का इस्तेमाल पुरानी तस्वीरों को जिंदा करने, साइंस फिक्शन सीन बनाने और कहानी सुनाने वाले वीडियो के लिए कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें...

क्यों खास है ये टेक्नोलॉजी?

AI की मदद से बनाए गए वीडियो अब इतने रियल लगते हैं कि असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो गया है. हालांकि, इसमें अभी भी कुछ खामियां हैं, जैसे उंगलियों की गिनती गलत होना या डबल इमेज बन जाना. 

खतरे भी हैं 

AI वीडियो से Deepfake, कॉपीराइट, और फेक न्यूज जैसी समस्याएं भी बढ़ सकती हैं. 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp