अहमदाबाद में चौंकाने वाली घटना, कुत्ते का नाखून लगने से इंस्पेक्टर वनराज मांजरिया की मौत
अहमदाबाद में पुलिस इंस्पेक्टर वनराज मांजरिया की मौत पालतू कुत्ते के नाखून से लगी चोट के बाद रेबीज संक्रमण से हो गई. यह घटना बताती है कि रैबीज वाहक जानवरों के नाखून या छोटे घाव भी जानलेवा साबित हो सकते हैं.

गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से एक हैरान करने वाली खबर आई है. एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत केवल इसलिए हो गई क्योंकि उन्हें एक कुत्ते का नाखून उन्हें लगा था. मौत की वजह रेबीज है. हैरानी की बात ये है कि जिस कुत्ते का नाखून उन्हें लगा था वो किसी का पालतू डॉगी था. इस घटना ने सबको हैरत में डाल दिया है.
क्या है पूरा मामला?
अहमदाबाद शहर पुलिस नियंत्रण कक्ष में कार्यरत पुलिस इन्सपेक्टर वनराज मांजरिया को कुछ समय पहले एक पालतू कुत्ते का नाखून लग गया था. नाखून लगने से उन्हें रैबिज हो गया. इस घटना के बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
उनके निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर है और अहमदाबाद शहर पुलिस ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. यह घटना रेबीज जैसी गंभीर बीमारी के प्रति सावधानी बरतने की तरफ इशारा करती है. अक्सर लोग पालतू जानवरों के साथ खेलते समय छोटी-मोटी चोटों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें...
मृतक के परिवार से नजदीकी लोगों का कहना है कि ये कब हुआ किसी को पता नहीं है. 15 सितंबर को इनकी सेहत खराब हुई तो उन्हें निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. उनको हाइड्रोफोबिया हो गया और सोमवार को उनकी मौत हो गई. वह पशु प्रेमी थे.
पांव पर दिखे नाखून के निशान
जब अस्पताल में एडमिट किया तब उनके पांव पर किसी के नाखुन के निशान दिखे. जिसके बाद पता चला की वजह कुत्ते के नाखुन के निशान हैं. वह कुत्ता उनके घर का नहीं था, कुछ समय पहले वह फार्म हाउस गए थे. वहां कोई और उस कुत्ते को लेकर आया था. अब कुत्ता जिंदा है या मर गया, फिलहाल परिवार को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. जब यह घटना हुई तब परिवार का कोई भी व्यक्ति साथ नहीं था. इसलिए किसी को जानकारी नहीं है.
कुत्ते के नाखून से रैबीज कैसे?
अब सवाल ये उठता है कि कुत्ते के काटने से तो रैबीज होता है पर उसके नाखून लगने से रैबीज कैसे हो सकता है. दरअसल नाखून लगने पर भी डॉक्टर्स एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने की सलाह देते हैं. वो इसलिए क्योंकि कुत्ते के लार में रैबीज होता है. वो अक्सर अपना पैर चाटता रहता है. जिससे उसके नाखून पर भी रैबीज की मौजूदगी हो जाती है. नाखून से घाव बनते ही रैबीज का संक्रमण मनुष्य में हो सकता है.
कुत्ता काटे या उसका नाखून लगे तो क्या करें?
जब भी कोई कुत्ता काटे या नाखून लगे तो उस घाव को अच्छे से साबुन से धोना चाहिए. इसके बाद तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. डॉक्टर टिटनेस के साथ एंट्री रैबिज का इंजेक्शन लगाना शुरू कर देते हैं. डॉक्टर द्वारा बताई गई तारीखों पर जाकर इंजेक्शन लगवाना चाहिए.
इनपुट: बृजेश दोसी
यह भी पढ़ें:
डॉग बाइट के आंकड़े चिंताजनक, दुनिया भर में सबसे ज्यादा 36 फीसदी केस भारत में ही