Bihar Election 2025: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की सीट फाइनल? यहां से लड़ सकते है चुनाव, इस दिग्गज नेता का कटेगा टिकट!
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 से पहले बड़ी खबर! डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पटना साहिब से चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक नंद किशोर यादव का टिकट कट सकता है.

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग को लेकर हलचल काफी तेज है. एनडीए और महागठबंधन दोनों में किसी की भी सीट शेयरिंग का फाइनल फॉर्मूला अभी तक सामने नहीं आया है. राज्य में रिकॉर्ड सीटों से जीत दिलाने के लिए अमित शाह लगातार बिहार के अलग-अलग क्षेत्र में जा रहे हैं, नेता-कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें जीत का मंत्र दे रहे है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी इस बार चुनावी मैदान में उतरेंगे और उनका टिकट भी फाइनल हो चुका है.
सम्राट चौधरी किस सीट से लड़ेंगे चुनाव?
अक्सर सुनने में आता है कि बिहार में बीजेपी का कोई भी बड़ा चेहरा है तो वो सम्राट चौधरी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी आलाकमान ने यह फाइनल कर दिया है कि सम्राट चौधरी इस बार विधानसभा में उतरेंगे और साथ ही वो पटना साहिब की सीट से चुनाव लड़ सकते है. आपको बता दें कि सम्राट चौधरी फिलहाल विधान परिषद से आते हैं और पिछली बार उन्होंने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था.
नंद किशोर यादव का कटेगा टिकट?
पटना साहिब सीट पर फिलहाल बिहार विधानसभा के स्पीकर और दिग्गज नेता नंद किशोर यादव का कब्जा है. अगर सम्राट चौधरी इस सीट से चुनाव लड़ते है तो इनका टिकट कट जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार बीजेपी बिहार में सीट बंटवारे से लेकर चुनाव जीतने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी और यहीं वजह है कि अमित शाह लगातार इस पर मंथन कर रहे है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: क्या प्रशांत किशोर इस बार बना पाएंगे अपनी सरकार? एक्सिस माय इंडिया के प्रदीप गुप्ता ने समझा दिया पूरा गणित
दिग्गज नेताओं को उतारने की तैयारी
अमित शाह के साथ हुए इस मंथन में यह भी तय किया गया है कि बीजेपी कई अन्य दिग्गज नेताओं को भी बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने की पेशकश करेगी. यह रणनीति ठीक वैसी ही होगी जैसी बीजेपी ने हरियाणा और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में अपनाई थी, जहां बड़े और अनुभवी नेताओं को मैदान में उतारा गया था. इसलिए बीजेपी 'जीत के फार्मूले' के तहत उन्हीं उम्मीदवारों को टिकट देगी जिनकी जीतने की संभावना ज्यादा है.
70+ फॉर्मूले वाले विधायकों का टिकट कटेगा
सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने बिहार में हर सीट को लेकर एक विस्तृत सर्वे कराया है, जिसमें मिनिमम तीन से मैक्सिमम पांच संभावित उम्मीदवारों के नाम मांगे गए जिनकी उस सीट पर चर्चा हो रही हो. खास बात यह है कि हर एक सीट को लेकर खुद अमित शाह और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जैसे शीर्ष नेता व्यक्तिगत रूप से बैठकर चर्चा कर रहे हैं.
यह लगभग तय माना जा रहा है कि पार्टी इस बार '70 प्लस' के फॉर्मूले वाले मौजूदा विधायकों का टिकट काट सकती है और उनकी जगह नए या बड़े नेताओं को चुनावी मैदान में उतार सकती है।
अमित शाह के पास पहुंचा उम्मीदवारों का लिस्ट
अमित शाह 26-27 सितंबर को बिहार के दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में नेता-कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया और उनका जोश बढ़ाया. इसी कड़ी में उन्होंने पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में 4 घंटे तक उच्च स्तरीय बैठक की जहां वरिष्ठ नेताओं से अमित शाह ने मीटिंग के बाद अलग से बातचीत की.
इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी, समेत कई नेता मौजूद थे. मीटिंग के बाद दिलीप जायसवाल ने कहा कि, प्रदेश भर में स्क्रीनिंग के बाद उम्मीदवारों कि लिस्ट अमित शाह जी को सौंप दी गई है.
यह खबर भी पढ़ें: अगर आज हुए चुनाव तो महागठबंधन की बन जाएगी सरकार? लोक पोल सर्वे में सामने आई 9 बड़ी वजह