तमिलनाडु: एक्टर विजय की रैली में मची भगदड़, 20 लोगों के मारे जाने की आशंका

करुर में विजय की रैली के दौरान भगदड़ मचने से कई लोग घायल हुए और 20 की मौत की आशंका है. मुख्यमंत्री स्टालिन ने जांच और राहत कार्य के आदेश दिए हैं.

NewsTak
social share
google news

तमिलनाडु के करुर में टीवीके प्रमुख और एक्टर विजय की रैली के दौरान भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई. इस अफरा-तफरी में कई लोग बेहोश हो गए और कुछ को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस मामले में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार लगभग 20 लोगों की मौत की आशंका है.

यह हादसा उस वक्त हुआ जब विजय मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे. जैसे ही स्थिति बिगड़ती दिखी, विजय ने तुरंत भाषण रोक दिया और मौजूद कार्यकर्ताओं से लोगों को पानी देने को कहा। उन्होंने भीड़ से एम्बुलेंस के लिए रास्ता देने की अपील भी की.

इस दौरान रैली में मौजूद 9 साल की एक बच्ची लापता हो गई. विजय ने खुद मंच से कार्यकर्ताओं से बच्ची को ढूंढने में मदद करने को कहा. बताया जा रहा है कि भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया, जिससे हालात और बिगड़ गए. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर चिंता जताते हुए तत्काल जांच और घायलों को मेडिकल सहायता देने के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ें...

भीड़ इतनी कि सांस लेना हो रहा था मुश्किल 

इस रैली की जो तस्वीरें सामने आई है उससे साफ पता चल रहा है कि वहां कितनी ज्यादा भीड़ थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विजय की रैली में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया. अचानक से वहां मौजूद लोग और कार्यकर्ता बेहोश होने लगे.

हालांकि इस दौरान उन्होंने अपना भाषण रोका और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. इसी बीच भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. जिसके बाद लोगों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. 

सीएम ने  दी प्रतिक्रिया 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि करुर से जो खबरें आ रही हैं, वे चिंता जनक हैं. उन्होंने कहा, "मैंने निर्देश ददिए हैं कि भीड़ में फंसे और बेहोश होने वाले लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कर उनकी मेडिकल मदद की जाए.'

पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया 

वहीं इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'तमिलनाडु के करुर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुआ दुर्भाग्यपूर्ण हादसा बेहद दुखद है. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. इस कठिन समय में उन्हें संबल मिले, यही प्रार्थना है। घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं'.

 

    follow on google news