गोपालगंज में लालू परिवार को लेकर फिर हमलावर हुए सीएम नीतीश कुमार, बोले- 'हमारी पार्टी ने दो बार गलती की थी'
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने गोपालगंज में कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा, पार्टी ने दो बार गलती की थी, अब किसी को शामिल करने की अनुमति नहीं.

बिहार में चुनाव से पहले एनडीए राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इन सम्मेलनों में हिस्सा ले रहे हैं और कई करोड़ों रुपए के परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी कर रहें है. इसी क्रम में आज सीएम नीतीश गोपालगंज पहुंचे थे और संबोधन के दौरान उन्होंने बिना नाम लिए लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कहा कि हमारी पार्टी ने दो बार कुछ लोगों को शामिल करके गलती की थी, लेकिन अब हमारे साथ किसी को आने की अनुमति नहीं है.
सीएम नीतीश ने लालू परिवार पर जमकर साधा निशाना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने गोपालगंज के हथुआ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे. यहां के आदर्श विद्यालय बड़कागांव में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. तभी सीएम ने संबोधन के दौरान कहा कि,
पहली बहुत गड़बड़ी हुई थी और कुछ लोग अलग-अलग घूम रहे थे. हमारी पार्टी ने भी दो बार गलती की थी, जब कुछ लोगों को डेढ़-डेढ़ साल के लिए शामिल कर लिया गया था. लेकिन फिर उन्हें तुरंत हटा दिया गया और साफ निर्देश दिए गए कि अब किसी को हमारे साथ आने की अनुमति नहीं है. आगे नीतीश कुमार ने कहा कि अब वहीं लोग हमारे साथ रहेंगे जो शुरू से पार्टी के साथ थे.
लोगों से की जीताने की अपील
नीतीश कुमार ने आगे कहा कि, आप लोग तो देख ही रहें है कि कितना ज्यादा काम हो रहा और केंद्र का पूरा सहयोग मिल रहा है. इसलिए किसी को भी कोई दिक्कत नहीं होगी. आगे उन्होंने फिर लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम लोग छोड़ दिए तो वो लोगों को पैसा देकर भटका रहे है और गलत बात फैला रहे है.
यह भी पढ़ें...
नीतीश ने आगे कहा कि, इन सब बात को याद रखिएगा और इस बार हमलोगों को फिर से मदद कीजिएगा और जीत दिलाइएगा. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष राज्यसभा सांसद संजय झा, पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह समेत अन्य नेता मौजूद थे.
यहां देखें वीडियो
इससे पहले लालू के लिए बिगड़े थे बोल
चुनाव से पहले नीतीश कुमार फुल एक्टिव मोड में आ गए है और राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंच रहे है. साथ ही वे विपक्ष और लालू परिवार पर खुलकर हमला बोल रहे है. गुरुवार को सीएम के खगड़िया में संबोधन के दौरान लालू प्रसाद यादव को लेकर बोल बिगड़ गए थे. उन्होंने मंच से कहा था कि, इन लोगों ने 15 साल में कुछ नहीं किया और इनके राज में लोग घर से बाहर निकलने पर भी डरते थे. फिर ससुरा(लालू प्रसाद यादव) जब हटा तो अपनी पत्नी(राबड़ी देवी) बना दिया.
इस बयान के बाद शनिवार को रोहिणी आचार्या ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. रोहिणी ने एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए उन्हें दिमागी तौर पर अस्थिर बताया और साथ ही उनके शासन काल में हुए अपराधों को भी उजागर किया.(यहां पढ़ें पूरी खबर)
यह खबर भी पढ़ें: Bihar Election 2025: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की सीट फाइनल? यहां से लड़ सकते है चुनाव