जगमनदीप सिंह का दावा- मंत्री तोमर के बेटे के वायरल वीडियो में वो भी मौजूद, कौन है ये शख्स?

देवराज गौर

ADVERTISEMENT

जगमनदीप सिंह ने वायरल वीडियो को सच बताया है.
जगमनदीप सिंह ने वायरल वीडियो को सच बताया है.
social share
google news

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023ः मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर के कथित वायरल वीडियो में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. तोमर के बेटे के करोड़ों के लेनदेन का कथित वीडियो वायरल हुए एक हफ्ता भी नहीं गुजरा था कि 13 नवंबर को दूसरा वीडियो वायरल हुआ. इसमें 500 करोड़ के लेनदेन की बात हो रही थी. इस बीच वह शख्स सामने आ गया है, जिसने दावा किया है कि इन वीडियो को उसने ही रिकॉर्ड किया और इसमें देवेंद्र तोमर ही हैं. कांग्रेस ने इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और उस शख्स के वीडियो को दिखाया है. मामले ने अब जब तूल ज्यादा पकड़ा लिया, तो नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर इसे फर्जी बताया है.

कौन है वो शख्स, जो वीडियो बता रहा सही और खुद के भी मौजूद होने का कर रहा दावा

वीडियो में मौजूद शख्स ने अपनी पहचान जगमनदीप सिंह के तौर पर बताई है. जगमनदीप के मुताबिक वीडियो में दूसरे साइड से जो शख्स बात कर रहा है, वो वह खुद है. वह खुद को एक कनाडा का नागरिक बता रहा है. जगमनदीप सिंह आरोप लगा रहा है कि पूरा मामला 500 करोड़ का नहीं बल्कि 10 हजार करोड़ का है. मंत्री तोमर के बेटे का कथित पहला वीडियो 6 नवंबर 2023 को आया था. इसमें पत्थर खनन को लेकर लेनदेन की बात हो रही थी. खनन वाली कंपनी से पैसे का लेनदेन हुआ है, जगमनदीप इसकी भी पुष्टि कर रहा है. उसने कहा ‘उसमें जो बात है वो सही है.’

जगमनदीप ने दावा किया है कि, ‘2018 में मेरी दोस्ती प्रबल प्रताप सिंह तोमर (नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे बेटे और देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के छोटे भाई) से हुई. 2020 में लॉकडाउन में मैं इनसे भारत मिलने गया. उस समय मैं नंबर 3 कृष्णा मेनन मार्ग पर था. यह दिल्ली स्थित नरेंद्र सिंह तोमर का सरकारी आवास है. मैं कनाडा में ब्लूबेरी, भांग और गांजे की खेती करता हूं. तो इनको भी (देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर) भांग और गांजे के प्रोजेक्ट में कनाडा में इन्वेस्ट करना था. इन्होंने कहा कि अभी तो हमारे पास अपना पैसा नहीं है कहीं से बनेगा तो हम लगाएंगे.’

पहले वीडियो में त्यागी, मोनेडो और कोहली जैसे नामों का भी जिक्र है. जगमनदीप ने कहा कि इन सभी के मेरे पास सुबूत हैं. उसने मनजिंदर सिंह सिरसा के माध्यम से पैसे के लेनदेन का आरोप लगाया है. मनजिंदर सिंह सिरसा उस समय गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष थे. जगमनदीप के मुताबिक गुरुद्वारे के पैसे का बैंक में कोई रिकॉर्ड नहीं होता, इसीलिए सारा पैसा यहीं से होकर जाता था. सिरसा वर्तमान में बीजेपी के नेशनल सेक्रेटरी हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

नरेंद्र सिंह तोमर की बहू का भी जिक्र

जगमनदीप सिंह ने नरेंद्र सिंह तोमर की बहू और देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर की पत्नी के साथ अपनी वॉट्सऐप चैट का भी जिक्र किया है. उसने बताया कि

कनाडाई प्रांत न्यू ब्रंसविक में 100 एकड़ बेनामी जमीन को लेकर देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर की पत्नी हर्षिणी के साथ भी उसकी बातचीत हुई थी.

उसमें भारत में भेजे गए पार्सल का भी जिक्र है. पार्सल में क्या है? जगमनदीप ने पार्सल में मेकअप का सामान, भांग और गांजा होने का जिक्र किया है.

ADVERTISEMENT

कांग्रेस कर रही ताबडतोड़ हमले

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा “यह पूरा 10 हजार करोड़ का घोटाला है. अब किस बात का इंतजार किया जा रहा है. जब एक आदमी अपने आप सामने आकर कह रहा है कि मैं वो व्यक्ति हूं जो उस वीडियों में था. ये मेरा फोन नंबर है, ये मेरा पता है, मेरे पास सारे प्रूफ हैं, मैं उनको साझा करने के लिए भी तैयार हूं. कैसे-कैसे कमीशन लिया गया, क्या हुआ जब वह सब बताने को तैयार है तो फिर देश की जांच एजेंसियां क्या कर रही हैं. कांग्रेस का कहना है कि ड्रग का मामला है, इसलिए एनसीबी का मामला बना, मनी लॉन्ड्रिंग यानी ईडी का मामला बन गया. वहीं एक मंत्री के बेटे को लेकर यह सब हो रहा है तो सीबीआई क्यों चुप बैठी हुई है.’

ADVERTISEMENT

नरेंद्र सिंह तोमर ने रखी अपनी बात

वहीं इस मामले को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने बेटे का पक्ष लेते हुए लिखा “आज सोशल मीडिया पर एक कूट रचित वीडियो मेरे बेटे से संबंधित वायरल किया गया है. यह एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है जो चुनाव के समय विपक्ष के द्वारा जनता को भ्रमित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. पूर्व में इस तरह के झूठे वीडियो के संबंध में मेरे पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने पुलिस जांच हेतु आवेदन भी किया था. मैं आज पुन: इस वीडियो की CFSL (Central Forensic Science Laboratory) जांच हेतु एजेंसियों से मांग करता हूँ, ताकि सत्य बाहर आ सके और षड्यंत्र उजागर हो सके.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT