चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन में सांसद महुआ मोइत्रा और मिताली हुईं बेहोश, अखिलेश यादव ने बैरिकेड पर लगाई जंप
दिल्ली में चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन में अखिलेश यादव बैरिकेड फांद गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. इधर पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया है.
ADVERTISEMENT

चुनाव आयोग के खिलाफ आज विपक्ष लामबंद होकर प्रदर्शन कर रहा है. विपक्षी सांसदों ने 'वोट चोरी' के खिलाफ सोमवार को एक मार्च निकाला, जिसमें करीब 300 सांसद संसद भवन के मकर द्वार से निकले और चुनाव आयोग के दफ्तर की तरफ कूच कर गए.
इधर पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए कई लेयर की बैरिकेडिंग कर दी. पुलिस के रोकने पर राहुल गांधी भड़क गए. वो अन्य सांसदों के साथ सड़क पर वहीं बैठ गए. थोड़ी देर बाद पुलिस ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई सांसदों को हिरासत में ले लिया और दो बसों में उन्हें लेकर थाने चली गई.
महुआ मोइत्रा समेत 2 सांसद हुई हुईं बेहोश
इधर प्रदर्शन के दौरान तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा बस में बेहोश हो गईं. राहुल गांधी ने उन्हें पानी पिलाया. दूसरे सांसदों ने उन्हें संभाला. वहीं पश्चिम बंगाल के आराम बाग से सांसद मिताली बाग भी प्रदर्शन के दौरान सड़क पर बेहोश हो गईं. उन्हें दूसरे सांसदों ने पानी पिलाया. चेहरे पर पानी की बौछार की. उन्हें होश आया तो राहुल गांधी उन्हें अपने साथ ले गए.
यह भी पढ़ें...
यहां देखें वीडियो
बैरिकेडिंग फांद गए अखिलेश यादव
इधर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस की बैरिकेडिंग को देखते ही छलांग लगा दी. वे बैरिकेडिंग के पार चले गए जहां मौजूद दूसरे सांसदों ने उन्हें संभाला.
यहां देखें वीडियो
पुलिस हिरासत में लिए गए सांसदों को संसद मार्ग थाने ले जाया गया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है. प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी कहा कि जब तक चुनाव आयोग की निष्पक्षता को लेकर लोगों के मन में संदेह है तब तक चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को ये नुकसान पहुंच रहा है.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया- 'आज जब हम चुनाव आयोग से मिलने जा रहे थे, INDIA गठबंधन के सभी सांसदों को रोका गया और हिरासत में ले लिया गया. वोट चोरी की सच्चाई अब देश के सामने है. यह लड़ाई राजनीतिक नहीं - यह लोकतंत्र, संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के अधिकार की रक्षा की लड़ाई है. एकजुट विपक्ष और देश का हर मतदाता मांग करता है: साफ़-सुथरी वोटर लिस्ट. और, ये हक़ हम हर हाल में लेकर रहेंगे.'
अखिलेश यादव ने कहा- 'चुनाव आयोग पर इससे पहले भी सवाल खड़े हुए हैं. यदि ऐसा है तो इसे संज्ञान में लेकर कार्रवाई करनी चाहिए. खासकर यूपी में जहां वोटों की लूट हो रही है.'
यह भी पढ़ें: