पहली बार एक मंच पर दिखेंगे PM मोदी और राहुल गांधी? तेलंगाना सीएम के इनविटेशन की Inside Story

Shesh Bharat: तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित बयान के बाद दिल्ली में पीएम मोदी से मिले। उन्होंने मोदी, राहुल, प्रियंका और खरगे को राइजिंग ग्लोबल समिट का न्योता दिया. मुलाकात से सियासी हलचल बढ़ी है.

Revanth Reddy
Revanth Reddy
social share
google news

Shesh Bharatहिंदू देवी-देवताओं के बारे में विवादित बयान के बाद सीएम रेवंत रेड्डी दिल्ली में पीएम मोदी से मिलते देखे गए. ऐसा मौका पहला नहीं है. पहले भी ऐसी मुलाकातें हो चुकी हैं. रेवंत मिलने आए तो साथ में डिप्टी सीएम भट्टी विक्रमार्क और एआईसीसी तेलंगाना प्रभारी मीनाक्षी नटराजन को भी लेकर आए. इस मुलाकात की चर्चा इसलिए कि रेवंत रेड्डी पीएम मोदी के तेलंगाना के राइजिंग ग्लोबल समिट के लिए इनवाइट करने पहुंचे थे.

उन्होंने ऐसा ही इनविटेशन राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को भी दिया है. रेवंत रेड्डी के पीएम मोदी से मिलने की खबर पीएमओ ने ही सोशल मीडिया पर पोस्ट की. रेवंत ने इनविटेशन रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को भी दिया है. 

पब्लिक कार्यक्रम में एक साथ कभी नहीं दिखे मोदी-राहुल

Rising Global Summit ऐसा एक कार्यक्रम जो कांग्रेस की सरकार करा रही है, उसमें रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी और राहुल गांधी दोनों को न्यौता दिया है. सरकारी मीटिंग्स और संसद को छोड़कर ऐसा कोई कार्यक्रम हुआ नहीं, जिसमें मोदी और राहुल एक साथ बुलाए गए हों और दोनों ने एक साथ कार्यक्रम अटैंड किया हो.

यह भी पढ़ें...

तेलंगाना बीजेपी नेता बेचैन!

तो क्या रेवंत रेड्डी के कहने पर ऐसा कुछ होने वाला है कि मोदी और राहुल एक ही कार्यक्रम में शामिल हों? अभी पता नहीं कि राहुल गांधी या कांग्रेस पार्टी कैसे रिएक्ट करेगी. बीजेपी को बहुत पसंद नहीं आई पीएम मोदी से रेवंत रेड्डी की मुलाकात. तेलंगाना बीजेपी नेता बंडी संजय कुमार ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी के बारे में ऐसी वैसी बातें इग्नोर करके पीएम ने मिलकर बड़प्पन दिखाया. क्योंकि वो लोगों को पॉलिटिक्स से ऊपर रखते हैं. केंद्र सरकार तेलंगाना को सपोर्ट करती है ये मेरा नहीं, खुद रेवंत रेड्डी की कही हुई बात है. 

इससे पहले भी करते रहे हैं मुलाकात

ऐसा पहली बार नहीं है कि जब रेवंत रेड्डी और पीएम मोदी एक साथ दिखे हों. पीएम हाउस में होने वाली मुलाकातों के अलावा हैदराबाद में मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव के दौरान रेवंत मोदी के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. और मंच से भाषण देते हुए जमकर मोदी और गुजरात मॉडल की तारीफ करते हुए बड़ा भाई बता चुके हैं.  17 सितंबर को मोदी के जन्मदिन पर बर्थडे विश मैसेज भी लिख चुके हैं. 

मोदी प्रधानमंत्री हैं और इसीलिए अक्सर कांग्रेस शासित राज्यों के सरकारी कार्यक्रमों के मेहमान बनते हैं. अगस्त में पीएम की हैसियत मोदी Bengaluru पहुंचे थे, जहां उन्होंने नम्मा मेट्रो प्रोजेक्ट के येलो लाइन का उद्घाटन किया था. सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के साथ मेट्रो में ट्रैवल भी किया था. डीके ने मोदी को सिल्वर की बनी गणेशजी की मूर्ति भी गिफ्ट की थी. दावा किया था कि उन्होंने अपने पैसों से पीएम को गिफ्ट दिया था.

13 दिसंबर को राइजिंग समिट

फरवरी में सदगुरू के ईशा फाउंडेशन के कार्यक्रम में भी डीके गए थे जिसमें अमित शाह भी पहुंचे थे. राइजिंग समिट के बाद तेलंगाना सीएम एक और बड़ा आयोजन करा रहे हैं. दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉलर लियोन मेसी को बुलाया है. मेसी फुटबॉल को पॉपुलर बनाने वर्ल्ड GOAT टूर पर हैं. कोलकाता, मुंबई, दिल्ली के साथ मेसी 13 दिसंबर को हैदराबाद पहुंचेंगे. जहां एक मैच भी खेल जाएगा. मेसी के साथ खेलने के लिए खुद रेवंत रेड्डी रोज ग्राउंड पर फुटबॉल की प्रैक्टिस कर रहे हैं.

Shesh Bharat: केरल के CM पिनराई विजयन के लिए बजी खतरे की घंटी? ED ने इस मामले में भेजा नोटिस

    follow on google news