मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में बच्चे चेक कर रहे हैं 10वीं बोर्ड की कॉपियां, फोटो वायरल हुई तो मचा हड़कंप!

Alwar Viral Video: राजस्थान के अलवर में छात्रों से 10वीं बोर्ड की गणित कॉपियां चेक कराए जाने का एक मामला सामने आया है. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस पर अब शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं. इसके बाद से बोर्ड की गोपनीयता और निष्पक्षता पर सवाल उठे हैं.

NewsTak
social share
google news

मध्य प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा कॉपी चेक करने का वीडियो देशभर में वायरल होने के बाद अब ऐसी ही घटना राजस्थान के अलवर से सामने आई है. यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से 10वीं कक्षा की गणित विषय की कॉपियां छात्र के द्वारा चेक करने का मामला सामने आया है. अब इसका वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब इस मामले में  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जांच के आदेश दिए हैं. अब प्रदेश में इसके बाद से बोर्ड परीक्षा की गोपनीयता व गुणवत्ता पर पर सवाल उठने लगे हैं.

कमेटी का गठन व जांच के आदेश 

बता दें कि वायरल फोटो में छात्र बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जांचते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर सामने आने के बाद से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर को भी शिकायत भेजी गई, जिसके बाद बोर्ड ने तुरंत जांच के आदेश जारी करते हुए एक कमेटी का गठन कर दिया है.

शिक्षक की सभी कॉपियां वापस मांगी 

जिला शिक्षा अधिकारी मनोज शर्मा ने जानकारी दी कि गणित विषय की 300 कॉपियां वरिष्ठ शिक्षक ओमप्रकाश सैनी को जांच के लिए सौंपी गई थीं. वायरल फोटो के बाद शिक्षक को सभी कॉपियां और दस्तावेज जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं.  साथ ही स्कूल प्रधानाचार्य से भी तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी की गई है.

यह भी पढ़ें...

अध्यापिका पर लगा फंसाने का आरोप 

वहीं, इस संबंध में शिक्षक ओमप्रकाश सैनी का कहना है कि उसके स्कूल में कुछ दिन पहले बोर्ड के फॉर्म भरे गए थे. उस समय एक छात्रा के आवेदन में टूटी रह गई थी. जिसका परिणाम अतिरिक्त फीस के रूप में चुकाना पड़ा. इसमें एक अध्यापिका की गलती रही थी. इस मामले से रंजिश करते हुए अध्यापिका ने उनके पीछे से बोर्ड की कॉपी के बंडल को खुलवाया और कुछ छात्रों को वहां बैठकर फोटो करवाया गया. जबकि उस समय वो खुद वहां मौजूद नहीं थे.

मामले की जांच जारी

वहीं दूसरी यह मामला तेजी से अब वायरल हो रहा है. फोटो वायरल होने के बाद राजस्थान बोर्ड पर सवाल उठ रहे हैं. जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में जांच चल रही है. इस मामले में जो भी दोषी होगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़िए: गंगापुर सिटी में अनोखा प्रेम-प्रसंग, 'सरकारी टीचर से सगाई...दुकान पर काम करने वाले के साथ ब्याह', वायरल हुई रेणु की लव स्टोरी

    follow on google news