गंगापुर सिटी में अनोखा प्रेम-प्रसंग, 'सरकारी टीचर से सगाई...दुकान पर काम करने वाले के साथ शादी', वायरल हुई रेणु की लव स्टोरी

NewsTak

Gangapur City: गंगापुर सिटी की रहने वाली रेणु और अरविंद ने अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बताया है, रेणु हर रोज कोचिंग के लिए जाती थी. रास्ते में एक कपड़े की दुकान पड़ती थी, जहां अरविंद काम करता था.

ADVERTISEMENT

Renu Arvind Love Story
Renu Arvind Love Story
social share
google news

Gangapur City: राजस्थान के गंगापुर सिटी में एक युवक-युवती (Renu Arvind Love Story) की लव अफेयर की खूब चर्चा हो रही है. यहां नसिया कॉलोनी की रहने वाली बीएससी की छात्रा रेणु महावर को सैनी कॉलोनी के युवक अरविंद से प्यार हो गया. यह रिश्ता धीरे-धीरे दोस्ती से शुरू होकर शादी तक पहुंचा. अब दोनों ने घर से भागकर शादी की है. दोनों के वीडियो भी सामने आई है, जिसमें उन्होंने अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात की है. साथ ही परिवार को अपने निर्णय के बारे में बताया है.

कैसे शुरू हुई रेणु अरविंद की लव स्टोरी

वीडियो में रेणु और अरविंद ने अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बताया है, रेणु हर रोज कोचिंग के लिए जाती थी. रास्ते में एक कपड़े की दुकान पड़ती थी, जहां अरविंद काम करता था. नजरें मिलीं, और यहीं से प्यार की शुरुआत हुई. कुछ समय बाद रेणु ने फेसबुक पर अरविंद को खोजा. दोनों ने एक-दूसरे को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और चैटिंग शुरू हो गई.

इसके बाद मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हुआ और बातचीत का सिलसिला चलता रहा. लगभग दो साल तक दोनों एक-दूसरे को समझते रहे. इस दौरान दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें भी खा लीं. लेकिन उनके बीच जातीय अंतर एक चुनौती बनकर सामने आया. रेणु दलित समाज से है और अरविंद ओबीसी वर्ग से आता है.

यह भी पढ़ें...

3 महीने पहले सरकारी शिक्षक से हुई थी रेणु की सगाई

अरविंद ने अपने घरवालों को इस रिश्ते के बारे में बताया था, लेकिन रेणु ने घर पर कुछ नहीं कहा. इसी साल जनवरी में रेणु की सगाई बामनवास क्षेत्र के गांव भांवरा में एक सरकारी शिक्षक से तय कर दी गई. रेणु इस रिश्ते से खुश नहीं थी और वह अरविंद के साथ जीना मरना चाहती थी. 

आखिरकार दोनों ने एक बड़ा कदम उठाया. रेणु घर से बिना बताए अरविंद के साथ दिल्ली चली गई. वहां आर्य समाज मंदिर में दोनों ने विवाह किया और कानूनी प्रक्रिया भी पूरी करवाई. शादी का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसे एक वकील ने साझा किया था.

घरवालों को रेणु ने कहा- अपनी मर्जी से शादी की है

शादी के बाद रेणु के परिवार वालों ने फोन पर आरोप लगाए कि वह गहने लेकर घर से भागी है. इस पर रेणु ने साफ कहा, "मैं बालिग हूं और अपनी मर्जी से शादी की है. मैं कुछ भी लेकर नहीं गई हूं."

17 मई को होनी थी शादी

गौरतलब है कि रेणु की पारिवारिक शादी 17 मई को तय थी. लेकिन उससे पहले ही उसने अपने जीवन का फैसला खुद ले लिया. इस प्रेम विवाह की चर्चा पूरे गंगापुर सिटी में हो रही है. फिलहाल, पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.

वीडियो देखें: 

 

    follow on google news
    follow on whatsapp