विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर बीजेपी का पलटवार, कांग्रेस के इन मंत्री-विधायकों को भेजे नोटिस, जानें
Rajasthan Budget 2023: सीएम गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा की ओर से राजेंद्र राठौड़ के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में बीजेपी ने विधानसभा सचिव को संयम लोढ़ा समेत अन्य मंत्रियों-विधायकों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव सौंपा गया. राजस्थान विधानसभा प्रक्रिया और […]
ADVERTISEMENT

Rajasthan Budget 2023: सीएम गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा की ओर से राजेंद्र राठौड़ के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में बीजेपी ने विधानसभा सचिव को संयम लोढ़ा समेत अन्य मंत्रियों-विधायकों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव सौंपा गया. राजस्थान विधानसभा प्रक्रिया और कार्य संचालन संबंधी नियम संख्या 157 और 158 के तहत राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव को प्रस्ताव सौंपा.
इस दौरान विधानसभा सचिव के हाईकोर्ट में दिए जवाब को ही आधार बनाया गया. बीजेपी की ओर से महेश जोशी, महेंद्र चौधरी, रामलाल जाट, शांति धारीवाल और रफीक खान के खिलाफ भी प्रस्ताव दिए गए.
गौरतलब है कि कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफे वाले मामले में विधानसभा सचिव की तरफ से 81 विधायकों को पूरा ब्यौरा पेश किया गया था. जिसमें स्पीकर को इस्तीफा देने वाले विधायकों के नाम से लेकर इस्तीफे वापसी तक की पूरी फाइल और विधायकों के इस्तीफे की फोटोकॉपी संबंधी फोटोकॉपी भी शामिल थी. बीजेपी लगातार इस बात को उठा रही है कि विधायकों ने किसके दवाब में इस्तीफे दिए.
यह भी पढ़ें...
वहीं, राजेंद्र राठौड़ की ओर से हाईकोर्ट में याचिका पेश किए जाने के बाद संयम लोढ़ा ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि क्या इस सदन में बैठकर हम लोग इस संस्था को कमजोर करेंगे? सदन के मामले को लेकर हाईकोर्ट में जाएंगे? यह विधानसभा हाईकोर्ट के अधीन नहीं है, जब विधानसभा हाईकोर्ट को नहीं कह सकती तो फिर हाईकोर्ट में विधानसभा का मामला क्यों गया? जिसके बाद से ही बीजेपी-कांग्रेस में सियासी संग्राम तेज हो गया है.