जयपुर: बेटी की शादी में पिता का अनोखा प्रेम, 25 लाख का चांदी का निमंत्रण पत्र बना चर्चा का विषय
Jaipur silver wedding card: जयपुर से सामने आई पिता-बेटी के अनोखे प्रेम की यह कहानी हर किसी को भावुक कर रही है. बेटी की शादी को यादगार बनाने के लिए पिता शिव जौहरी ने 25 लाख रुपये की लागत से 3 किलो शुद्ध चांदी का भव्य निमंत्रण पत्र बनवाया. 65 देवी-देवताओं की आकृतियों से सजे इस अनोखे वेडिंग कार्ड ने पूरे राजस्थान में चर्चा बटोरी है. जानिए इस चांदी के कार्ड की खासियत.

राजस्थान की राजधानी जयपुर से पिता और बेटी के अटूट प्रेम की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. अक्सर पिता अपनी बेटी की विदाई पर भावुक होते हैं, लेकिन जयपुर के शिव जौहरी ने अपनी बेटी श्रुति की शादी को यादगार बनाने के लिए एक ऐसा कदम उठाया जिसकी चर्चा अब पूरे प्रदेश में हो रही है. उन्होंने अपनी बेटी की शादी के निमंत्रण के लिए कोई साधारण कागज का कार्ड नहीं, बल्कि शुद्ध चांदी से बना एक भव्य निमंत्रण पत्र तैयार करवाया है. आइए विस्तार से जानते हैं इस कार्ड में ऐसा क्या है कि इतनी चर्चा हो रही है.
25 लाख की लागत और 3 किलो चांदी का इस्तेमाल
इस अनोखे निमंत्रण पत्र को तैयार करने में करीब 3 किलो शुद्ध चांदी का इस्तेमाल किया गया है. बॉक्स के आकार में बनी इस शानदार कलाकृति की लागत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है. 3 इंच गहरे इस चांदी के कार्ड को शिव जौहरी ने अपनी बेटी के ससुराल पक्ष को एक खास संदेश के साथ सौंपा है. उनका कहना है कि वह केवल अपनी बेटी को विदा नहीं कर रहे हैं, बल्कि अपनी साक्षात लक्ष्मी को उन्हें सौंप रहे हैं.
65 देवी-देवताओं की आकृतियों से सजा है कार्ड
इस चांदी के कार्ड की सबसे बड़ी विशेषता इसमें उकेरी गई धार्मिक कलाकृतियां हैं. कार्ड में कुल 65 देवी-देवताओं की प्रतिमाएं बनाई गई हैं. कार्ड के सबसे ऊपरी हिस्से पर भगवान गणेश विराजमान हैं, जबकि दाईं ओर माता पार्वती और बाईं ओर भगवान शिव की आकृति बनी है. कार्ड के निचले हिस्से में माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु का स्थान है. इसके साथ ही तिरुपति बालाजी के स्वरूप, द्वारपाल और शंख बजाते हुए देवताओं की आकृतियां बेटी के मंगलमय भविष्य का आशीर्वाद देती नजर आती हैं. कार्ड के बीच में वधू श्रुति और वर हर्ष का नाम बहुत ही खूबसूरती से अंकित किया गया है.
यह भी पढ़ें...
बिना कील और पेंच के एक साल में हुआ तैयार
शिव जौहरी जो खुद एक जौहरी हैं, उन्होंने इस कार्ड को बनाने में करीब एक साल का समय लिया है. यह कार्ड शिल्पकारी का एक अद्भुत नमूना है क्योंकि इसे बनाने में 128 चांदी के टुकड़ों का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन कहीं भी किसी कील या पेंच का सहारा नहीं लिया गया है. कार्ड के पीछे की तरफ भगवान विष्णु के 10 अवतार और कृष्ण लीलाओं को भी दर्शाया गया है. शिव जौहरी का मानना है कि इस कार्ड के जरिए उन्होंने सभी देवी-देवताओं को अपनी बेटी की शादी में आमंत्रित किया है ताकि नवदंपति पर हमेशा ईश्वर की कृपा बनी रहे.
यहां देखें वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: भीलवाड़ा में मां ने अपने ही दो बच्चों को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर कांप जाएगी रूह










