सरिस्का टाइगर रिजर्व में माफियाओं के आंतक का लाइव वीडियो, बाघिन ST-22 के इलाके में पुलिस-वनकर्मियों पर अटैक, 6 घायल
सरिस्का टाइगर रिजर्व से माफिया के आतंक का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. बाघिन ST-22 के इलाके में अवैध कटाई रोकने गई वन विभाग और पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने खूनी हमला कर दिया. इस हमले में 6 वनकर्मी घायल हो गए हैं.

Sariska Attack Video: अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व क्षेत्र में जंगल की अवैध कटाई रोकने गई वन विभाग की टीम पर हमला हो गया. अकबरपुर रेंज के काली खोल गांव के पास कार्रवाई करने पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने लाठी‑डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया. इस घटना में छह वनकर्मी घायल हो गए जबकि विभाग की गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई.
कब हुई घटना
घटना देर रात की है. वन विभाग और पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में धोक के पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है. सूचना मिलते ही दोनों विभागों की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और लकड़ी जब्त करने की कार्रवाई शुरू की. इसी दौरान बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए और देखते ही देखते टीम को घेर लिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 100 से अधिक लोगों ने एक साथ हमला कर दिया. हमलावरों के हाथों में लाठी‑डंडे थे और उन्होंने पथराव भी किया. अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा‑तफरी मच गई.
इस हमले में वन विभाग के कर्मचारी रामवीर गुर्जर, सहायक वनपाल देवेंद्र मीणा, राजपाल सिंह, विश्राम मीणा, हीरा सिंह, अंकित गुप्ता और सत्यभान चौधरी घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है.
यह भी पढ़ें...
अकबरपुर रेंजर राजेंद्र शर्मा ने बताया कि टीम चार गाड़ियों में मौके पर गई थी और एक पुलिस वाहन भी साथ था. बावजूद इसके हमलावर नहीं रुके. उन्होंने बताया कि सबसे आगे चल रही गाड़ी को निशाना बनाया गया और दो वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए. किसी तरह वनकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई.
ST‑22 का रहता है मूवमेंट
इस मामले को और गंभीर इसलिए माना जा रहा है क्योंकि जिस इलाके में यह घटना हुई, वहां बाघिन ST‑22 और उसके चार शावकों का लगातार मूवमेंट रहता है. अधिकारियों के अनुसार, घटना स्थल से करीब 200 मीटर की दूरी पर बाघ के ताजा पगमार्क भी मिले हैं. इसके अलावा ST‑29 नाम का दूसरा बाघ भी इसी क्षेत्र में देखा जाता है.
अवैध कारोबार चल रहा!
राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री रामवीर गुर्जर ने कहा कि इस क्षेत्र में लंबे समय से लकड़ी कटाई का अवैध कारोबार चल रहा है. कई लोग वन भूमि पर अवैध रूप से बसे हुए हैं और बिजली कनेक्शन भी ले रखे हैं. उन्होंने मांग की कि ऐसे लोगों पर बुलडोजर कार्रवाई होनी चाहिए.

वन विभाग ने इस संबंध में संबंधित थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और वायरल हो रहे वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
वन अधिकारियों ने क्या बताया
वन अधिकारियों का कहना है कि सर्दियों के मौसम में सरिस्का और आसपास के इलाकों में अवैध कटाई के मामले बढ़ जाते हैं. इसी कारण नियमित गश्त की जाती है.
अटैक का एक और वीडियो देखिए










