जींद में 9 बेटियों के बाद आंगन में गूंजी फिर किलकारी, 23 साल बाद हुआ बेटा, पिता बोले- "अभी और बच्चे करेंगे"

हरियाणा के जींद में 9 बेटियों के बाद एक बेटे का जन्म हुआ है. 23 साल के लंबे इंतजार के बाद उचाना के इस परिवार में खुशियों ने दस्तक दी है. बच्चे के पिता ने कहा- मजदूरी करके पालन-पोषण करेंगे.

NewsTak
बेटे की चाहत में 9 बेटियों का पिता बना कपल.
social share
google news

हरियाणा के जींद जिले के उचाना से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. यहां एक परिवार में शादी के 23 साल बाद बेटे का जन्म हुआ है. ऐसा नहीं है कि ये पहली संतान है. इससे पहले इस कपल की 9 संतानें और हैं. वे सभी बेटियां हैं. बेटे की चाहत में 10वां बच्चा हुआ और परिवार की सालों की मिन्नतें पूरी हो गईं. बेटे का जन्म होते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. बेटे का नाम रखा गया- 'दिलखुश'. 

लोग तब चौंक गए जब बच्चे के पिता ने कहा- "अभी और बच्चे करेंगे". बच्चे के पिता सुरेंद्र ने कहा कि परतमात्मा ने हाथ पकड़ लिया है. अब आगे और भी देख सकते हैं. यानी उन्होंने 11वीं संतान के प्लानिंग का इशारा भी दे दिया. यूं तो इस कपल के अब 10 संताने हैं पर बच्चे की मां की ये 11वीं डिलीवरी है. एक बेटी की जन्म के बाद डेथ हो चुकी है. बेटे की चाहत में 9 बेटियों का जन्म हुआ और अब परिवार की मुराद पूरी हो गई है. सुरेंद्र ने कहा- हमेशा से आस थी कि भगवान झोली जरूर भरेगा. उन्होंने कहा, "हमने उम्मीद नहीं छोड़ी थी, आज परमात्मा ने हमारी सुन ली."

साल 2003 में हुई थी शादी 

सुरेंद्र की साल 2003 में शादी हुई थी. पेशे से मजदूर सुरेंद्र बेटे की चाहत लिए बैठे रहे. एक के बाद एक 10 बेटियों का जन्म हुआ. एक बेटी की मौत भी हो गई. अब सरेंद्र कहते हैं कि मेहनत-मजदूरी करके इन बच्चों का पेट पालेंगे. 

यह भी पढ़ें...

लड़के के जन्म के बाद दादी और ताई की खुशी का ठिकाना नहीं है. उनका कहना है कि समाज में बेटे का होना जरूरी माना जाता है क्योंकि बेटियां तो दूसरे घर चली जाती हैं, लेकिन बेटा बुढ़ापे का सहारा बनता है. गांव उचाना में इस समय 'दिलखुश' के आने की मिठाई बांटी जा रही हैं. सुरेंद्र के दूसरे भाई के भी तीन बेटी है उनके भी भाई नहीं है। ऐसे में 12 बहनों को भाई मिला है. 

सबसे बड़ी बेटी 21 साल की 

सुरेंद्र की सबसे बड़ी बेटी 21 साल की है. सबसे छोटी बेटी 3 साल की है. मां रीतू ने कहा कि भगवान ने नौ बेटियों के बाद बेटा दिया है. नार्मल डिलवरी से बच्चा हुवा है और बच्चे का वजन 4 किलो से ज्यादा है. 

Video

यह भी पढ़ें:  

19 साल, 10 बेटियां और मौत के मुंह से वापसी: हरियाणा में बेटे की चाहत ने महिला को पहुंचाया 11वीं डिलीवरी तक, रूह कंपा देगा यह 'काला सच'
 

    follow on google news