Rajasthan Weather Update: राजस्थान में झमाझम बारिश की चेतावनी, 22 जनवरी से सक्रिय हो रहा मजबूत पश्चिमी विक्षोभ

राजस्थान मौसम अपडेट: 22 से 24 जनवरी तक राज्य में सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ. जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी में बारिश और मावठ की चेतावनी. जानें अपने शहर के मौसम का हाल.

NewsTak
Rajasthan weather news.
social share
google news

राजस्थान में कड़ाके की ठंड के बीच अब मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने बारिश और मावठ की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र मुताबिक राज्य में अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 22 जनवरी से एक नया और मजबूत 'पश्चिमी विक्षोभ' (Western Disturbance) सक्रिय होगा जो मौसम का मिजाज बदल देगा. इस सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान के कई हिस्सों में झमाझम बारिश की संभावना है. 

मौसम विभाग के मुताबिक इस नए सिस्टम का सबसे ज्यादा असर 22 से 24 जनवरी के दौरान रहेगा. इस दौरान जोधपुर और बीकानेर संभाग के साथ-साथ शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है. इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 

जयपुर समेत इन संभागों में भी बारिश 

23 और 24 जनवरी को जयपुर, भरतपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है. इन संभागों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है. बिजली चमकने के साथ ओले भी गिरने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें...

तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ कोहरे का अलर्ट 

पिछले 24 घंटों की बात करें तो पाली में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि नागौर में न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री दर्ज किया गया. विभाग ने बताया है कि अगले 2-3 दिनों तक तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी, लेकिन 22 जनवरी को नया सिस्टम सक्रिय होते ही पारा एक बार फिर गिरेगा और सर्दी बढ़ेगी. 

यह भी पढ़ें:  

Train Snake Scare: अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस के AC कोच में 'सांप' देख मची चीख-पुकार, 2 घंटे तक कोटा में थमी रही ट्रेन
 

    follow on google news