धौलपुर: बीच बाजार लड़की को बेरहमी से पीटता रहा भाई, तमाशा देखती रही भीड़, वीडियो वायरल

धौलपुर के व्यस्त बाज़ार में एक लड़की की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें भीड़ बचाने के बजाय मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती नजर आई. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

धौलपुर में शर्मनाक हरकत
धौलपुर में शर्मनाक हरकत
social share
google news

राजस्थान के धौलपुर जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां बीच बाज़ार में एक लड़की की बेरहमी से पिटाई की गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसने कानून व्यवस्था और सामाजिक नैतिकता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

क्या है पूरा मामला?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि धौलपुर के एक व्यस्त बाज़ार में कुछ लोग एक लड़की को घेरकर उसकी पिटाई कर रहे हैं. लड़की खुद को बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन हमलावर रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि बाज़ार में मौजूद भारी भीड़ इस पूरी घटना को मूकदर्शक बनकर देख रही थी.

तमाशबीन बने रहे लोग

वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब लड़की को पीटा जा रहा था, तब वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाने के बजाय तमाशा देखना बेहतर समझा. कुछ लोग गालियां दे रहे थे तो कुछ अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाने में व्यस्त थे. मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाली इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि भीड़ के बीच भी कोई सुरक्षित नहीं है.

यह भी पढ़ें...

हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने लड़की को पीटने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार वीडियो में दिख रहा शख्स लड़की का भाई है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले की अच्छे से जांच की जाएगी और दोषी को सजा भी दी जाएगी.

 

ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather: जयपुर, जोधपुर, बीकानेर सहित सभी जिलों में साफ मौसम, सुबह हल्की ठंड, जानें 18 जनवरी के मौसम का मिजाज

    follow on google news