भांजे पर आया मामी रूबी का दिल, दोनों ने मिलकर शंकर सिंह के साथ वो कर दिया जो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था
राजस्थान के धौलपुर में किसान शंकर सिंह की हत्या का सनसनीखेज खुलासा. पत्नी रूबी और भांजे हरेंद्र पर अवैध प्रेम संबंध के चलते हत्या का आरोप. दोनों भागकर हरियाणा गए और रचा ली शादी. पुलिस ने दोनों की क्रूर साजिश का कर दिया खुलासा.

अनैतिक प्रेम संबंध, रिश्तों में धोखा फिर खून...धौलपुर में शंकर सिंह की हत्या के पीछे की कहानी ने सभी को हिलाकर रख दिया है. शादी जैसे पवित्र बंधन को अपवित्र कर खूनी खेल करने की घटना ने सनसनी फैला दी है. धौलपुर के कोतवाली थाना इलाके के भैंसाख गांव में शंकर सिंह का शव मिला. शव के पास शराब की बातलें मिली. पुलिस की जांच में जब तक खुलासा हुआ तब तक शंकर सिंह की पत्नी रूबी अपने भांजे हरेंद्र सिंह के साथ 7 फेरे ले चुकी थी. पुलिस ने रूबी और हरेंद्र को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया है.
भैंसाख गांव में 16 फरवरी की सुबह खेत में एक लाश देखी गई. ये शव किसी और का नहीं बल्कि गांव के किसान शंकर सिंह का था. शव के पास शराब की बोतलें थीं. गांव में शंकर की मौत की खबर पता चलते ही पत्नी रूबी चीख-चीखकर रोने लगी. कहने लगी- शराब ने पति की जान ले ली. ज्यादा शराब पीने से मौत हो गई. गांव में ये खबर आग की तरह फैल गई कि शंकर सिंह की मौत ज्यादा शराब पीने से हो गई. धौलपुर शहर सीओ कृष्णराज जांगिड़ ने बताया कि बड़े भाई राजेश सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि 15 फरवरी 2025 को शाम करीब 5 बजे शंकर सिंह भांजे हरेन्द्र सिंह के साथ अपने खेत पर गया था. हरेन्द्र तो शाम को करीब साढ़े सात बजे घर वापस लौट आया पर शंकर नहीं लौटा.
इधर हरेंद्र अपने गांव गया, उधर शंकर की मिली लाश
हरेन्द्र सिंह रात में लौटने के बाद शंकर के घर पर ही रुका. अगले दिन 16 जनवरी की सुबी करीब 6 बजे वो अपने गांव चला गया. कुछ ही देर बाद शंकर सिंह की डेड बॉडी खेत में मिलने की सूचना आई. पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. सीओ जांगिड़ ने बताया कि मामले में जब जांच की गई तो चौंकाने वाले खुलासे हुए.
यह भी पढ़ें...
हरेंद्र और रूबी के बीच मिला कनेक्शन
जांच में पता चला कि हरेंद्र और रूबी का चक्कर है. पुलिस ने दोनों के मोबाइल नंबर की जांच की. इधर शंकर सिंह के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्वाइजनिंग से मौत की पुष्टि हुई. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि हरेंद्र और रूबी गायब हैं. शंकर की मौत के बाद रूबी और हरेंद्र घर से एक साथ भागे और हरियाणा जाकर दोनों ने शादी रचा ली. दोनों के मोबाइल को ट्रेस कर पुलिस उनतक पहुंची और पकड़कर पूछताछ की. आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली.
15 जनवरी की रात शंकर के साथ क्या हुआ था?
पुलिस जांच में पता चला कि नगला तेजा थाना सैंया आगरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला हरेंद्र अक्सर अपने मामा शंकर के यहां आया-जाया करता था. आने-जाने के दौरान उसे मामी रूबी से प्यार हो गया. रूबी भी हरेंद्र पर फिदा हो गई. दोनों चुपके-चुपके एक दूसरे से बातें करने लगे. मोबाइल पर दोनों की लंबी बातें होने लगीं. इस बात की भनक शंकर के परिवार वालों को लग गई. बात शंकर तक पहुंची और दोनों के मिलने पर पाबंदी लग गई. दोनों बात भी नहीं कर पा रहे थे.
रास्ते का रोड़ा बने शंकर को हटाने की रखी साजिश
फिर हरेंद्र और रूबी ने मिलकर रास्ते का रोड़ा बने शंकर को हमेशा-हमेशा के लिए हटाने की साजिश रची. साजिश के तहत हरेंद्र 15 जनवरी को भैंसाख गांव आया. यहां वो शंकर के साथ खेत पर गया और शराब का ऑफर दिया. हरेंद्र ने शराब में कीटनाशक मिला दी और शंकर को पिला दी. शराब पीने के बाद शंकर की मौत हो गई. हरेंद्र धीरे से घर आ गया. उसने नहीं बताया कि शंकर कहां है. रात में रुका और सुबह होते ही अपने गांव चला गया. प्लान के तहत ये दिखाना था कि शराबी शंकर की मौत शराब पीने से हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच में रूबी और हरेंद्र की साजिश का भांडा फूट गया.
यह भी पढ़ें:










