Rajasthan Weather: जयपुर से भरतपुर तक बरसेगा पानी! 28 जनवरी को राजस्थान में सक्रिय होगा नया सिस्टम, जानें अपने शहर का हाल
राजस्थान में सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते 28 जनवरी को जयपुर, भरतपुर और शेखावाटी समेत कई हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। इस मौसमी बदलाव से तापमान में गिरावट आएगी, जिससे उत्तर-पूर्वी और मध्य राजस्थान में ठिठुरन के साथ कड़ाके की ठंड बढ़ेगी।

Rajasthan Weather Forecast 28 January: राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है. जिसका असर 27 और 28 जनवरी को राज्य के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार इस सिस्टम के कारण प्रदेश के उत्तर-पूर्वी और मध्य भागों में बादलों की आवाजाही के साथ बारिश और तेज हवाओं का दौर शुरू हो सकता है.
28 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?
28 जनवरी को राजस्थान के कई जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते विशेष रूप से उत्तर-पूर्वी राजस्थान में घने बादल छाए रहेंगे और कई स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस बदलाव के कारण दिन के तापमान में गिरावट आएगी और सर्द हवाएं ठिठुरन बढ़ाएंगी.
इन जिलों में बारिश और बादलों का साया
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम की स्थिति कुछ इस प्रकार रहेगी:
यह भी पढ़ें...
- उत्तर-पूर्वी राजस्थान (जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर): इन जिलों में 28 जनवरी को भी बारिश और मेघगर्जन की संभावना बनी रहेगी. यहाँ हवाएं तेज चल सकती हैं, जिससे ठंड का असर बढ़ेगा.
- शेखावाटी और उत्तरी भाग (सीकर, झुंझुनू, चूरू, श्रीगंगानगर): यहां बादल घने रह सकते हैं और छिटपुट बूंदाबांदी लोगों को प्रभावित कर सकती है. तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
तापमान का पूर्वानुमान
28 जनवरी को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6°C से 10°C के बीच रहने का अनुमान है. बीकानेर और श्रीगंगानगर जैसे क्षेत्रों में सुबह के समय हल्की धुंध और कड़ाके की ठंड महसूस की जाएगी. वहीं, जैसलमेर और बाड़मेर जैसे पश्चिमी जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा, लेकिन बादलों की हल्की आवाजाही वहां भी देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: जयपुर में थाने के अंदर वकील और पुलिस की भिड़ंत, सिपाही बोला- 'मुर्गा बना दूंगा', वीडियो वायरल










