राजस्थान में इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी! मौसम विभाग ने जारी किया ये नया अपडेट! 

राजस्थान में बारिश के बाद ठंड बढ़ने लगी है. कई जिलों में तापमान 3 डिग्री तक गिर गया है. उत्तरी हवाओं के कारण सुबह-शाम सर्दी महसूस हो रही है. मौसम विभाग ने नवंबर-दिसंबर में शीतलहर और मावठ के साथ कड़ाके की ठंड का अनुमान जताया है.

Cold Wave Condition
UP Weather Update
social share
google news

राजस्थान में पिछले कुछ हफ्तों में हुई बारिश के बाद अब मौसम का मिजाज बदल गया है. राज्य में तापमान में अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे 'गुलाबी सर्दी' का अहसास होने लगा है. खासकर उत्तर-पूर्वी राजस्थान के जिलों में रात के समय पारा लुढ़कने के साथ ही हल्की सर्द हवाएं चलने लगी हैं.

कई शहरों में पारा गिरा

मौसम विभाग के अनुसार, कई प्रमुख शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. कोटा में 3.8 डिग्री, सीकर में 3 डिग्री, जोधपुर में 3.3 डिग्री, पिलानी में 2.8 डिग्री और चूरू में 2.2 डिग्री तक पारा नीचे आया है. जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, चूरू और अलवर जैसे क्षेत्रों में सुबह-शाम चल रही हल्की सर्द हवाएं लोगों को ठंड का अनुभव हो रहा है.

प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान

शनिवार को भी उत्तरी हवाओं के कारण सुबह-शाम की ठंडक बनी रही. जयपुर, उदयपुर, श्रीगंगानगर और करौली समेत कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा.
राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान उदयपुर में 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा, नागौर में 16.9, पिलानी में 16.6, सीकर में 16.7, भीलवाड़ा, टोंक में 17−17, प्रतापगढ़ में 17.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा.

यह भी पढ़ें...

दिन में राहत पर जल्द बढ़ेगी ठंड

प्रदेश में दिन के समय आसमान साफ रहने और खिली धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है. शनिवार को कोटा, बारां और करौली समेत कुछ शहरों में दिन के अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई. सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा. जैसलमेर में 35.3 और जोधपुर में 33.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ.

मौसम का आगे का अनुमान

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले सप्ताह से उत्तरी हवाओं की गति थोड़ी धीमी होगी, जिसके कारण न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है और सर्दी का असर थोड़ा कम हो सकता है.

मावठ और शीतलहर की संभावना

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि नवंबर-दिसंबर में मावठ और शीतलहर का असर बढ़ सकता है. इस बार ठंड का मौसम समय से पहले सक्रिय हो सकता है, जिससे राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है.

    follow on google news