नए जिले की घोषणा को लेकर गहलोत पर भड़के खाचरियावास! बोले- जनभावना का रखना होगा ख्याल

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Rajasthan News: राजस्थान में नए जिलों और संभाग की घोषणा को लेकर गहलोत सरकार के मंत्री ही मुख्यमंत्री का विरोध करते नजर आ रहे हैं. कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजधानी जयपुर को दो अलग हिस्सों में बांटने का विरोध किया हैं. उन्होंने कहा कि जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण अजीब सा नाम है, ना तो यह जनता को पसंद है और मुझे भी यह नाम पसंद नहीं है.

उन्होंने कहा कि हम जयपुर के टुकड़े नहीं चाहते हैं. जयपुर तो जयपुर ही रहेगा. मैं जयपुर का जनप्रतिनिधि हूं. हम सब चाहते हैं कि जयपुर तो जयपुर ही रहे. ये तो जयपुर को तय करना है.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जयपुर तो जयपुर ही रहेगा और यह बात तो सीएम गहलोत भी कह चुके हैं कि राजधानी तो जयपुर ही रहेगी. उन्होंने कहा कि सबकी भावना यही हैं कि जयपुर एक रहे. जयपुवासियों की भावनाओं के अनुसार जयपुर एक ही रहेगा.

ADVERTISEMENT

गहलोत के खिलाफ पहले भी खोल चुके हैं मोर्चा
यह पहली बार नहीं है जब प्रताप सिंह खाचरियावास ने मुख्ममंत्री गहलोत के किसी कदम को लेकर ऐसा बोला है. इससे पहले भी लगातार वह मोर्चा खोलते नजर आ रहे हैं. बीतें दिनों ही उन्होंने खुलकर सचिन पायलट की मांगों का समर्थन किया था. खाचरियावास ने विधायक दल बैठक बुलाने की पायलट की मांग का समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है. सचिन पायलट को कांग्रेस का वरिष्ठ और दमदार नेता बताते हुए कहा था कि उन्हें अपनी बात रखने का पूरा हक है.

यह भी पढ़ेंः अपने OSD का जिक्र कर सीएम गहलोत ने खोली केंद्रीय मंत्री शेखावत की पोल! बोले-ऐसी हरकतें हैं इनकी

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT