Rajasthan Budget 2024: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! मेडिकल, पुलिस समेत इन विभागों में होगी हजारों भर्ती
भजनलाल सरकार प्रदेश के युवाओं को अगले पांच साल में 4 लाख सरकारी नौकरियां (Jobs in Rajasthan Budget) देगी.
ADVERTISEMENT
Rajasthan Budget 2024-2025: राजस्थान की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Govt Budget 2024) ने बजट 2024-2025 में प्रदेश के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट में कहा है कि पांच साल में 4 लाख भर्तियां (Jobs For Youths) होंगी और इस साल भर्तियों की संख्या को बढ़ाकर 1 लाख किया जाएगा.
इसके साथ ही वित्त मंत्री दीया कुमारी (FM Diya Kumari) ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में 10 लाख रोजगार और भर्ती की घोषणा की. उन्होंने बताया कि इस वर्ष 1 लाख भर्तियां की जानी प्रस्तावित है. इनमें अब तक 70 हजार भर्तियों का ऐलान किया जा चुका है जिसमें से 20 हजार पदों पर नौकरी दे दी गई है.
पुलिस में 5500 नए पदों पर भर्ती होगी
बजट में दीया कुमारी ने पुलिस में 5500 नए पद सृजित करने की घोषणा की है. इसके साथ ही जयपुर, जोधपुर, कोटा के साथ 1 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में 1500 अतिरिक्त ट्रैफिक वॉलंटियर लगाए जाएंगे.
मेडिकल विभाग में भी बंपर भर्ती की घोषणा
बजट में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने मेडिकल क्षेत्र में भी बंपर भर्तियों की घोषणा की है. उन्होंने बजट भाषण में बताया कि 1500 डॉक्टर और 4000 नर्सिंग कर्मियों के नए पद सृजित किए जाएंगे. इसके साथ ही अस्पतालों में मोर्चरी के निर्माण पर 125 करोड़ का खर्च होगा. वहीं निष्क्रिय पड़े 10 ट्रॉमा सेंटर को संचालित किया जाएगा और 6 नाइट ट्रॉमा सेंटर भी बनाए जाएंगे.
ADVERTISEMENT