BJP विधायक की बेटी पर एक्शन! 2018 बैच की अफसर कंचन चौहान APO, फर्जी प्रमाण-पत्र से नौकरी के आरोप!

राजस्थान में राजस्व मण्डल ने बड़ी कार्रवाई की है. भीलवाड़ा की नायब तहसीलदार कंचन चौहान को एपीओ कर दिया गया, आरोप है कि उन्होंने फर्जी प्रमाण-पत्र से नौकरी हासिल की है. एसओजी जांच जारी है.

Rajasthan
Rajasthan
social share
google news

Rajasthan: राजस्थान राजस्व मण्डल ने एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए भीलवाड़ा जिले की करेड़ा तहसील में नियुक्त नायब तहसीलदार कंचन चौहान को तत्काल प्रभाव से एपीओ कर दिया है.

कंचन चौहान ब्यावर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक शंकर सिंह रावत की पुत्री हैं. इस कारण यह मामला प्रशासनिक हलकों के साथ-साथ राजनीतिक स्तर पर भी चर्चा में आ गया है.

एपीओ आदेश में प्रशासनिक कारण

राजस्व मण्डल की ओर से जारी आदेश में एपीओ किए जाने की वजह प्रशासनिक कारण बताई गई है. हालांकि, विभागीय सूत्रों का कहना है कि यह कदम फर्जी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र से जुड़े आरोपों की जांच के चलते उठाया गया है.

यह भी पढ़ें...

2018 बैच की अधिकारी

कंचन चौहान का चयन 2018 में हुआ था. उनकी नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय और एसओजी में पहले ही शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी थीं.

फर्जी प्रमाण-पत्र से नौकरी का आरोप

शिकायत में आरोप लगाया गया कि कंचन चौहान ने दिव्यांगता कोटे का गलत लाभ उठाते हुए फर्जी प्रमाण-पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी हासिल की है. इन गंभीर आरोपों के बाद राज्य सरकार ने जांच की जिम्मेदारी एसओजी को सौंपी थी.

एसओजी रिपोर्ट का इंतजार

सूत्रों के मुताबिक एसओजी की अंतिम जांच रिपोर्ट अभी तक राजस्व मण्डल को नहीं मिली है. इसके बावजूद सरकार ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पहले ही कार्रवाई के निर्देश दे दिए थे.

इस मामले के सामने आने के बाद राजस्व मण्डल ने पिछले पांच वर्षों में दिव्यांगता कोटे से हुई सभी भर्तियों की दोबारा जांच शुरू कर दी है. राजस्व मण्डल की इस सख्त कार्रवाई से पूरे विभाग में हलचल है. अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच इस बात की चर्चा है कि जांच का दायरा और बढ़ सकता है. ऐसे में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने वाले अन्य संदिग्ध अधिकारियों पर भी जल्द गाज गिरने की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: 'स्मार्टफोन नहीं चलाएंगी महिलाएं, उन्हें लत...', राजस्थान के 24 गांवों में सुनाया गया तुगलकी फरमान, अब मचा घमासान

    follow on google news