Rajasthan: विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का किस पार्टी से होगा गठबंधन, PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

Rajasthan Politics: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा सोमवार को उदयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राजस्थान में 6 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि राजस्थान में आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. इस दौरान उन्होंने बताया कि अब तक गठबंधन जैसी कोई चर्चा और संभावनाएं नहीं है. कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सभी 6 सीटों पर चुनाव लड़कर जीतेंगे.

डोटासरा ने उदयपुर में बीते दिनों हुए देवराज मोची हत्याकांड मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए यूपी का बुलडोजर मॉडल कॉपी किया है, जबकि किसी भी मामले में अदालत में दोषी साबित होने तक यह नहीं किया जाना चाहिए. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस की जांच कमेटी ने सोमवार को ही उन्हें रिपोर्ट सौंपी है और कांग्रेस पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेगी.

नए जिलों पर बोले डोटासरा

राजस्थान पर नए जिलों को खत्म किए जाने की खबरों पर डोटासरा ने कहा पिछले 9 महीना से टाइम पास चल रहा है लेकिन इन वक्त तक जिलों के रिव्यू का काम नहीं हो पाया. इस दौरान सरकार सिर्फ हाथ पैर हाथ रखकर बैठी रही है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

दिलावर के बयान पर दी प्रतिक्रिया

उन्होंने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के महाराणा प्रताप और अकबर को लेकर दिए गए बयान का भी पलटवार करते हुए कहा कि वह जानबूझकर बयान बाजी कर रहे हैं ताकि धार्मिक उन्माद फैलाया जा सके. उन्होंने कहा कि मदन दिलावर भी बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल की तरह कांग्रेस की ही मदद कर रहे हैं. जबकि भजनलाल सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा मानो अभी हवा में है. प्राकृतिक आपदा जैसे मौसम के बीच कृषि मंत्री और आपदा मंत्री का यह नहीं पता कि वह फिलहाल मंत्री है या नहीं.
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT