Rajasthan: नागौर में माफियाओं ने पुलिस पर बरसाए पत्थर, डंपर चढ़ाने की कोशिश, देखें VIDEO
नागौर के मुंडवा इलाके में अवैध खनन रोकने गई पुलिस और माइनिंग टीम पर माफियाओं ने पथराव किया और डंपर से गाड़ी कुचलने की कोशिश की, जिसका वीडियो वायरल हो गया. घटना के बाद पुलिस ने डंपर, जेसीबी और 9 बाइक जब्त कर केस दर्ज किया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

राजस्थान के नागौर जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई सन्न रह गया. मुंडवा इलाके में अवैध खनन रोकने पहुंची पुलिस और माइनिंग विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने खुला हमला कर दिया. हालात इतने बिगड़ गए कि सरकारी टीम को जान बचाकर मौके से निकलना पड़ा.
दरअसल राज्य सरकार के आदेश पर पूरे जिले में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत मुंडवा थाने की पुलिस और माइनिंग विभाग की संयुक्त टीम इलाके में छापा मारने पहुंची थी. टीम का मकसद अवैध खनन में लगे वाहनों को पकड़ना और मौके पर ही कार्रवाई करना था.
माफिया और उनके साथियों ने चारों तरफ से घेर लिया
जैसे ही अधिकारी वहां पहुंचे, पहले से मौजूद माफिया और उनके साथियों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि टीम पर ताबड़तोड़ पत्थर फेंके जा रहे हैं. इसी दौरान एक डंपर चालक ने पुलिस की गाड़ी को कुचलने की कोशिश भी की और टीम को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी. माहौल इतना खतरनाक हो गया कि पुलिसकर्मियों को वहां से पीछे हटना पड़ा.
यह भी पढ़ें...
घटना के बाद नागौर पुलिस हरकत में आ गई है. मौके से एक डंपर, एक जेसीबी मशीन और पत्थरबाजी में इस्तेमाल की गई 9 मोटरसाइकिलें जब्त कर ली गई हैं. मुंडवा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और इसे सरकारी काम में बाधा व जानलेवा हमले की धाराओं में दर्ज किया गया है.
आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी
नागौर एसपी ने बताया कि इस पूरे मामले की वे खुद निगरानी कर रहे हैं और सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि आगे से रेवेन्यू, माइनिंग, ट्रांसपोर्ट और पुलिस की संयुक्त टीम बनाई जाएगी, जो गोटन और पांचोड़ी जैसे इलाकों में अवैध खनन पर लगातार कार्रवाई करेगी.
यह घटना साफ दिखाती है कि खनन माफिया किस हद तक बेखौफ हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने भी संकेत दे दिया है कि अब ऐसे लोगों के खिलाफ बिना किसी नरमी के कड़ा एक्शन होगा.
ये भी पढ़ें: Chomu Bulldozer Action: चोमू में गरजा बुलडोजर, पत्थरबाजों के घर-दुकान ढहे










