Rajasthan Weather Update: राजस्थान में थमा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज पूर्वी हिस्सों के कुछ इलाकों में बरसात हो सकती है. लेकिन बाकी हिस्सों में बारिश आगामी कुछ दिनों के लिए थम गई है. इसके पीछे की वजह बंगाल की खाड़ी में बने तंत्र का कमजोर होना है.
ADVERTISEMENT
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज पूर्वी हिस्सों के कुछ इलाकों में बरसात हो सकती है. लेकिन बाकी हिस्सों में बारिश आगामी कुछ दिनों के लिए थम गई है. इसके पीछे की वजह बंगाल की खाड़ी में बने तंत्र का कमजोर होना है. हांलाकि आज अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने आगामी 5-6 दिनों तक बारिश की ना के बराबर संभावना जताई है.
राजस्थान मौसम अपडेट: (Rajasthan Weather Alert)
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश के ऊपर बना Well Mark Low pressure आज कमजोर होकर लो प्रेशर बन गया है तथा वर्तमान में उत्तरी मध्यप्रदेश के ऊपर स्थित है. उक्त के प्रभाव से पूर्वी राज के कुछ भागों में मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियां आगामी 24 घंटे जारी रहने की प्रबल संभावना है. आज जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश तथा धौलपुर, भरतपुर जिलों व आसपास में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में आज 19 सितंबर से पुन: कमी होने तथा कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश दर्ज होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश आगामी 48 घंटों के दौरान होने व शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना है.
ADVERTISEMENT
प्रमुख जिलों का अधिकतम तापमान (Temprature in Rajasthan)
अजमेर 34.0, अलवर 32.0, जयपुर 32.3, सीकर 32.0, कोटा 32.1, बाड़मेर 37.0, जैसलमेर 37.4, जोधपुर 36.4, बीकानेर 36.4, चूरू 34.2 डिग्री अधिकतम पारा दर्ज किया गया.
ADVERTISEMENT