Udaipur: परिचित ही निकाल आरोपी..महिला की मौत के बाद की दुष्कर्म की कोशिश, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
Crime News: घटना के दिन आरोपी उसको नाते के जाने की बात को लेकर ही आया था और महिला ने मना किया तो कूंट से वार कर हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT

Udaipur: उदयपुर के अंबामाता थाना इलाके में बुधवार को महिला का शव मिलने के सनसनीखेज फैल गई. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी हेमाल को दबोच लिया. आरोपी महिला को 2 साल से जानता था और आपस में दोनों की बातचीत होती रहती थी.
घटना के दिन आरोपी उसको नाते के जाने की बात को लेकर ही आया था और महिला ने मना किया तो कूंट से वार कर हत्या कर दी. घटना के बाद सायरा थाना क्षेत्र में रहने वाला आरोपी अपने ठिकाने बदल रहा था. पुलिस की अलग अलग पांच टीमों ने 120 सीसीटीवी खंगालने के बाद ये सफलता पाई.
पुलिस ने खोली मिस्ट्री
आपको बता दें कि 45 वर्षीय काली बाई नाम की महिला बकरिया चराने का काम बरसों से करती थी. बुधवार सुबह घर से निकली तो शाम तक नहीं लौटने पर उसके बेटे ने आसपास खोजबीन की. इस दोरान किसी ने बताया कि उसकी उसकी मां का शव फिलाडेल्फिया चर्च के पीछे पेंटिक होस्टल की मंगरी के पास पड़ा है. जहां पर उसका पुत्र पहुचा तो शव पड़ा था और उसके माथे में चोट के निशान थे. महिला अपने पति की डेथ होने के बाद से ही वे अपने बेटे के साथ मल्ला तलाई इलाक़े में रह रही थी. घटना के दौरान आरोपी ने महिला से दुष्कर्म की भी कोशिश की और महिला का शव बग़ैर कपड़ों के इसलिए ही मिला था. हालांकि सफल नहीं होने के बाद वो शव को छोड़कर भाग गया था.