Delhi weather Update: कोहरे के आगोश में दिल्ली, हवा डजेंर लेवल पर,दिन में ठंड तो रात में बढ़ेगा तापमान

दिल्ली मौसम अपडेट: आज दिल्ली-NCR में घना स्मॉग छाया रहेगा. खराब AQI सांस पर संकट पैदा करेगा. न्यूनतम तापमान 9 डिग्री या इससे कम और अधिकतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

NewsTak
दिल्ली में अगले 7 दिनों तक सुबह छाया रहेगा कोहरा.
social share
google news

दिल्ली और उसके आसपास शनिवार को पूरे आसमान में धुंध छाया रहा. धूप निकली पर धुंध के असर से ज्यादा तापमान महसूस नहीं हुआ. आसमान में हल्के बादल भी छाए रहे. बारिश नहीं हुई और दिन में ठंड भी कम महसूस हुई. मौसम विभाग के मुताबिक रात में पिछले दिनों के मुकाबले तापमान थोड़ा बढ़ा हुआ मिलेगा और कम ठंड महसूस हो सकती है. 

मौसम विभाग के दिल्ली केंद्र के मुताबिक 14 दिसंबर यानी आज सुबह हल्की धुंध छाई रहेगी. दिन में विजिबिलिटी एकदम क्लीयर नहीं रहेगी. हल्की धुंध और धूप दोनों की मिलावट वाला मौसम देखा जा सकता है. आसमान में आशिंक रूप से बादल छाए रहेंगे और दिन में ठंड महसूस होगी.रात में तापमान में बढ़ोत्तरी होगी और कम ठंड महसूस होगी. अगले 7 दिनों तक तापमान अधिकतम 23-26 डिग्री सेंटीग्रेट और न्यूनतम 7-11 डिग्री सेंटीग्रेट रहने का अनुमान है. 

15 और 16 दिसंबर को मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा. सुबह हल्का कोहरा रहेगा, लेकिन दिन में धूप खिलेगी. दिनका तापमान 24 से 26 डिग्री सेंटीग्रेट और रात का तापमान 7-10 डिग्री सेंटीग्रेट के बीच रहने की संभावना है. 

दिल्ली में हवा जहरीली 

दिल्ली की हवा अभी भी जहरीली बनी हुई है. शनिवार को AQI-500 से ज्यादा था.हवा में घुला प्रदूषण फेफड़ों पर वार कर रहा है. बहुत जरूरी न हो तो जल्दी घर से बाहर न निकलें. मॉर्निंग वॉक को अवोइड कर सकते हैं. बाहर निकलें तो कपड़े वाला मास्क लगाकर निकलें. बुजुर्ग और बच्चों का विशेष ख्याल करें. 

यह भी पढ़ें...

आज भी एयर क्वालिटी के खराब रहने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और इसके आसपास बारिश की संभावना नहीं है. तेज हवाएं भी नहीं होंगी. कोहरा बढ़ेगा जिससे दूषित हवा वायुमंडल में छाई रहेगी. 

वायु प्रदूषण के मुख्य कारण

प्रदूषण के मुख्य कारणों में PM-2.5 और PM-10 के स्तर उच्च हैं.  दोनों ही World Health Organisation (WHO) के सुरक्षित मानकों से कई गुना ऊपर दर्ज हो रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: 

Delhi Air Quality: दिल्ली में सांस लेना फिर मुश्किल, आनंद विहार से लेकर जहांगीरपुरी तक की हवा जहरीली, AQI 400 पार
 

 

    follow on google news