मुंडेश्वरी धाम: रहस्यों से भरा मंदिर जहां मां की मूर्ति पर नहीं टिकेगी दृष्टि, बलि में भी है अनोखा चमत्कार!
मुंडेश्वरी मंदिर बिहार के सबसे खूबसूरत मंदिरों में से एक है, जो पूरे भारत में अपनी विशाल वास्तुकला और प्राचीन इतिहास के लिए प्रसिद्ध है. मुंडेश्वरी मंदिर में पूजा करने के अलावा, आप बिहार की संस्कृति और व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
ADVERTISEMENT

बिहार के कैमूर ज़िले में स्थित मुंडेश्वरी धाम एक प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर है. इस मंदिर की ऊंचाई लगभग 600 फीट है. कहा जाता है कि इस मंदिर के चार प्रवेश द्वार थे लेकिन बाद में तीन प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया था. मुंडेश्वरी मंदिर बिहार के सबसे खूबसूरत मंदिरों में से एक है, जो पूरे भारत में अपनी विशाल वास्तुकला और प्राचीन इतिहास के लिए प्रसिद्ध है. मुंडेश्वरी मंदिर में पूजा करने के अलावा, आप बिहार की संस्कृति और व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकते हैं. श्रद्धालुओं की मान्यता है कि मां मुंडेश्वरी सच्चे मन से मांगी हर मनोकामना को पूरी करती हैं.
यहां बलि की प्रकिया है काफी अलग
बता दें, इस मंदिर में बलि की प्रकिया थोड़ी अलग है. मुंडेश्वरी मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां पशु बलि की सात्विक परंपरा है. यहां बलि में बकरा चढ़ाया जाता है, लेकिन उसका जीवन नहीं लिया जाता.
आंखों के सामने होता है चमत्कार
यहां जब बकरे को माता के सामने लाया जाता है तो पुजारी मूर्ति को स्पर्श कराकर चावल बकरे पर फेंकता है. बकरा उसी क्षण अचेत, मृतप्राय सा हो जाता है. थोड़ी देर के बाद अक्षत फेंकने की प्रक्रिया फिर होती है तो बकरा उठ खड़ा होता है और इसके बाद ही उसे मुक्त कर दिया जाता है.
यह भी पढ़ें...
यहां शिवलिंग का बदलता है रंग
मां मुण्डेश्वरी मंदिर में भगवान शिव का एक पंचमुखी शिवलिंग है, जिसके बारे में बताया जाता है कि इसका रंग सुबह, दोपहर व शाम को अलग-अलग दिखाई देता है.
मंदिर के दर्शन करने का सही समय
मुंडेश्वरी मंदिर के दर्शन आप वैसे तो कभी भी कर सकते हैं. लेकिन दर्शन करने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर और मार्च के बीच है क्योंकि इस दौरान मौसम बहुत अच्छा होता है.
कैसे पहुंचें मुंडेश्वरी मंदिर?
यहां पटना, गया या वाराणसी होते हुए सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है. अगर आप रेल से जाना चाहते हैं, तो निकटतम रेलवे स्टेशन मोहनिया, भभुआ रोड रेलवे स्टेशन है, यहां से सड़क मार्ग से मंदिर 22 किमी दूर पर स्थित है.