शनि शिंगणापुर: चमत्कारों का गांव, घर छोड़िए बैंक के दरवाजे पर भी नहीं लगते ताले

News Tak Desk

ग्रामीणों ने भगवान शनि देव पर अपना विश्वास दर्शाते हुए, अपने घरों से मुख्य दरवाजे हटा दिए. उनका मानना था कि भगवान शनि उनकी रक्षा करेंगे और उन्हें चोरी और अपराध से बचाएंगे. यह परंपरा आज भी जारी है. शनि शिंगणापुर के 500 से अधिक घरों में आपको मुख्य दरवाजे नहीं मिलेंगे. ग्रामीण खुलेआम रहते हैं और उनका मानना है कि भगवान शनि उनकी निगरानी करते हैं.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित शनि शिंगणापुर, भगवान शनिदेव का प्रसिद्ध मंदिर होने के लिए जाना जाता है. यह गांव अपनी एक और अनोखी विशेषता के लिए भी प्रसिद्ध है. दरअसल, यहां के घरों में मुख्य दरवाजे नहीं होते हैं. 

इस गांव की रक्षा करते हैं शनि देव

एक पौराणिक कथा के अनुसार लगभग 300 साल पहले, बारिश और बाढ़ के एक युद्ध के बाद, पानसनाला नदी के किनारों पर चट्टान की एक भारी काली स्लैब गई, जो एक बार गांव से होकर बहती थी. जब स्थानीय लोगों ने छड़ी से 1.5 मीटर बोल्डर को छुआ तो उसमें से खून निकलने लगा. उस रात शनि देव वहां के ग्राम प्रधान के सपने में आए और इस बात को बताया कि यह स्लैब उनकी खुद की मूर्ति थी. शनि देव ने आदेश दिया कि स्लैब को गांव में रखा जाना चाहिए, जहां वह निवास करेंगे. शनि ने तब सभी को आशीर्वाद दिया और गांव को खतरे से बचाने का वादा किया.

इस घटना के बाद, ग्रामीणों ने भगवान शनिदेव पर अपना विश्वास दर्शाते हुए, अपने घरों से मुख्य दरवाजे हटा दिए. उनका मानना था कि भगवान शनि उनकी रक्षा करेंगे और उन्हें चोरी और अपराध से बचाएंगे. यह परंपरा आज भी जारी है. शनि शिंगणापुर के 500 से अधिक घरों में आपको मुख्य दरवाजे नहीं मिलेंगे. ग्रामीण खुलेआम रहते हैं और उनका मानना है कि भगवान शनि उनकी निगरानी करते हैं.

यह भी पढ़ें...

गांव की कुछ रोचक बातें:

  • गांव में पुलिस स्टेशन नहीं है.
  • यहां के लोग सोने के गहने पहनकर सड़कों पर खुलेआम घूमते हैं.
  • गांव में कोई भी दुकान या व्यवसाय मुख्य दरवाजे के साथ नहीं है.
  • यहां के लोग भगवान शनिदेव पर इतना विश्वास करते हैं कि वे अपने घरों को ताला भी नहीं लगाते हैं.

शनि शिंगनापुर मंदिर में दर्शन मात्र से शनि दोष की होती है समाप्ति

जयेष्ठ माह की अमावस्या को शनि जयंती के रूप में मनाया जाता है. मान्यता है कि कोई भी शनि की ढैय्या या साढ़े साती से पीड़ित व्यक्ति विधि पूर्वक शनिदेव की पूजा अर्चना करता है तो उसके सभी संकट दूर हो जाते हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp