कम बजट में सुकून वाला एक्सपीरियंस, छत्तीसगढ़ की ये 5 जगहें बन रहा है Gen Z का नया ट्रैवल हॉटस्पॉट
छत्तीसगढ़ एक ऐसा ट्रैवल डेस्टिनेशन है जहां झरने, घने जंगल, रहस्यमयी गुफाएं और वाइल्डलाइफ एक साथ देखने को मिलते हैं वो भी बिना भीड़ के. चित्रकोट, तीरथगढ़, कुटुमसर गुफा और नेशनल पार्क जैसी जगहें इसे नेचर और एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट बनाती हैं.

1/6
अगर आपकी ट्रैवल लिस्ट अभी भी सिर्फ गोवा, मनाली और जयपुर तक सिमटी हुई है तो अब उसे अपडेट करने का वक्त आ गया है. छत्तीसगढ़ वो जगह है जहां झरने, घने जंगल, रहस्यमयी गुफाएं, ट्राइबल वाइब और सुकून वाला एडवेंचर सब कुछ एक साथ मिलता है. वो भी बिना भीड़ और बिना जेब पर भारी पड़े. तो अगर आप भीड़ से हटकर कुछ रीयल, रॉ और रीफ्रेशिंग एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो छत्तीसगढ़ आपकी अगली ट्रैवल स्टोरी बनने वाला है.

2/6
1. चित्रकोट जलप्रपात (Chitrakote Waterfall)- चित्रकोट जलप्रपात छत्तीसगढ़ का सबसे प्रसिद्ध और सबसे चौड़ा झरना है, जिसे भारत का नियाग्रा फॉल्स कहा जाता है. बस्तर जिले में इंद्रावती नदी पर स्थित यह जलप्रपात मानसून के मौसम में अपने पूरे शबाब पर नजर आता है, जब विशाल जल तेज गर्जना के साथ नीचे गिरती है और नजारा बेहद खूबसूरत हो जाता है. सूर्यास्त के वक्त यहां का दृश्य और भी मनमोहक लगता है जब ढलती रोशनी पानी की धाराओं पर सुनहरी चमक बिखेर देती है. आसपास बोटिंग और फोटोग्राफी के बेहतरीन विकल्प भी मौजूद हैं, जिसकी वजह से यह जगह नेचर लवर्स और फोटोग्राफर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं मानी जाती.

3/6
तीरथगढ़ जलप्रपात (Tirathgarh Waterfall)- तीरथगढ़ जलप्रपात अपनी सीढ़ीनुमा बनावट की वजह से काफी अलग और खास माना जाता है. यह खूबसूरत झरना कांगेर घाटी नेशनल पार्क के अंदर स्थित है, जहां चारों तरफ घना जंगल और पहाड़ इसकी सुंदरता को और भी निखार देते हैं. बारिश के मौसम में जब पानी पूरे वेग से नीचे गिरता है तो उसकी गूंज और ठंडी फुहार मन को अलग ही सुकून देती है. नेचर के बीच ट्रैकिंग और हल्का-फुल्का एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए यह जगह बेहद पसंदीदा मानी जाती है.

4/6
कुटुमसर गुफा (Kotumsar Cave)- कुटुमसर गुफा भारत की सबसे लंबी प्राकृतिक गुफाओं में गिनी जाती है और यह अपनी रहस्यमयी दुनिया के लिए जानी जाती है. पूरी तरह चूना पत्थर से बनी इस गुफा के अंदर स्टैलेक्टाइट और स्टैलेग्माइट की अजीब-सी लेकिन बेहद खूबसूरत संरचनाएं देखने को मिलती हैं जो लाखों सालों में बनी हैं. गुफा के भीतर अंधेरा और सन्नाटा इसे और रोमांचक बना देता है वहीं यहां कुछ ऐसे दुर्लभ जीव भी पाए जाते हैं जो सिर्फ अंधेरे में ही रहते हैं. एडवेंचर और रहस्यमयी जगहों को एक्सप्लोर करने वालों के लिए कुटुमसर गुफा एक यादगार अनुभव साबित होती है.

5/6
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान (Kanger Valley National Park)- कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ की उन जगहों में से है जहां प्रकृति अपनी पूरी शान में नजर आती है. यह नेशनल पार्क जैव विविधता से भरपूर है और यहां बाघ, तेंदुआ, भालू, हिरण के साथ-साथ कई दुर्लभ पक्षी भी देखने को मिलते हैं. जंगल सफारी के दौरान घने पेड़ों और शांत माहौल के बीच घूमना अपने आप में रोमांच से भरा अनुभव होता है. पार्क के अंदर झरने, गुफाएं और चारों ओर फैली हरियाली इसे और खास बना देती हैं, इसलिए नेचर और वाइल्डलाइफ लवर्स के लिए यह जगह किसी परफेक्ट डेस्टिनेशन से कम नहीं है.

6/6
बार नवापारा वन्य जीव अभ्यारण्य (Barnawapara Wildlife Sanctuary)- बर्नवापारा वन्यजीव अभयारण्य रायपुर के पास स्थित एक शांत और खूबसूरत जंगल क्षेत्र है, जहां आसानी से वीकेंड ट्रिप प्लान की जा सकती है. यहां हाथी, तेंदुआ, जंगली भैंसा और हिरण जैसे जानवर अपने प्राकृतिक माहौल में देखने को मिलते हैं. यह जगह बर्ड वॉचिंग के शौकीनों के बीच भी काफी मशहूर है, क्योंकि यहां कई तरह के पक्षी पाए जाते हैं. जंगल सफारी का अनुभव यहां सुरक्षित होने के साथ-साथ रोमांच से भरपूर होता है, जो प्रकृति और वन्यजीवन से जुड़ने का शानदार मौका देता है.











