Greater Noida West: सोसायटियों में उत्सव का माहौल, दुर्गा-पूजा और दशहरा की धूम...देखें Photos
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में दुर्गा पूजा और विजयादशमी की धूम. उत्सव के इस माहौल में भक्तिमय वातावरण के बीच भंडारा, प्रसादी और पूजा के अलावा मेले का आयोजन किया गया.

1/7
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में उत्सव का माहौल है. अलग-अलग सोसायटियों में दुर्गा पांडाल रखा गया है. कहीं रामलीला तो कहीं कल्चरल प्रोग्राम आयोजित हो रहे हैं. पंचशील ग्रीन्स 1, सुपरटेक ईको विलेज, गौर सिटी समेत कई सोसायटियों में उत्सवी रंग देखने को मिल रहा है. कहीं मेले लगा है तो कहीं भंडारा और प्रसादी का आयोजन किया गया है.

2/7
पंचशील ग्रीन्स वन में 'पंचशील ग्रीन्स दुर्गा पूजा समिति' की तरफ से 10वां दुर्गा पूजा समारोह बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह पूजा नोएडा एक्सटेंशन की सबसे पुरानी और भव्य पूजाओं में से एक है.

3/7
पिछले चार दिनों से पूजा पंडाल और परिसर में उत्सव का माहौल बना हुआ है. इस दौरान आनंद मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज कॉम्पिटिशन, ड्रॉइंग, म्यूजिकल चेयर और शतरंज प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. इसमें बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. पूजा मैदान में लगे मेले में बच्चों और बड़ों ने खूब एंजॉय किया.

4/7
हर दिन भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में निवासियों ने मां दुर्गा का प्रसाद ग्रहण किया. विशेष रूप से नवमी पूजा का समापन हवन और भंडारे के साथ हुआ, जहां करीब 1200 निवासियों और 200 समाज कर्मियों को प्रसाद परोसा गया.

5/7
शाम को आयोजित 'ग्रैंड म्यूज़िकल नाइट' में प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया और लगभग 2000 से अधिक निवासियों ने इस अद्भुत संध्या का आनंद उठाया. सरोज साहू, शमिक घोष, उज्जल कर्माकर, कुणाल बाग, कलोल नाथ, अरिन चौधरी, मयंक गोयल, उज्जल विश्वास, शशि सिंह, अशोक बरुआ, अमित सरकार, सुमित कुमार, सौरभ सिन्हा समेत समिति सदस्यों ने पूरे आयोजन को शानदार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

6/7
गौर सिटी के 12th एवेन्यू में दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया. यहां के रहवासियों ने दुर्गा उत्सव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. समाजवासियों ने मिलकर उत्सव का आनंद लिया और मां दुर्गा के आशीर्वाद से भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला.

7/7
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ईरोज सम्पूर्णम सोसायटी में भी दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया. दीपांकर कुमार और नवनीत जुनेजा समेत दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने दुर्गा उत्सव का आयोजन किया. इस मौके पर प्रसादी वितरण के अलावा कल्चरल कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. सोसायटी में लगे मेले में बच्चों ने खूब एंजॉय किया.