कॉफी पीने जाती हैं ताजमहल, लंदन से आता है बिस्किट? लंबी-लंबी फेंकने वाली तान्या मित्तल की बातें सुन सब हैरान
तान्या मित्तल ‘बिग बॉस 19’ में अपने शाही और बड़े-बड़े दावों की वजह से सुर्खियों में हैं, लेकिन बाकी प्रतियोगी और दर्शक उनके बातों को अक्सर मजाक में लेते हैं. उनके कॉफी पीने के खास रूटीन और लक्ज़री लाइफस्टाइल के दावे सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बने हुए हैं.

1/7
ग्वालियर की तान्या मित्तल ‘बिग बॉस 19’ में आते ही सुर्खियों में आ गई हैं. उनके बड़े-बड़े दावे और शाही अंदाज की वजह से घर के दूसरे कंटेस्टेंट्स और दर्शक दोनों ही उन्हें लेकर हंसते और चर्चा करते रहते हैं.

2/7
हाल ही में तान्या ने अपने कॉफी पीने के स्टाइल को लेकर एक खास बात बताई, जिसने सबको हैरान कर दिया. तान्या ने बताया कि कॉफी पीने के लिए वह ग्वालियर से आगरा जाती हैं. लेकिन बस कॉफी खरीदने के लिए नहीं, बल्कि कॉफी को ठंडा रखने के लिए एक आइस बॉक्स साथ लेकर चलती हैं. फिर वह ताजमहल के पीछे वाले गार्डन की एक बेंच पर बैठकर आराम से अपनी कॉफी का मज़ा लेती हैं.

3/7
इसके साथ ही तान्या ने कहा कि हर दो महीने में उनके लिए कोई लंदन से बिस्किट लेकर आता है, वरना वह काफी उदास हो जाती हैं. तान्या के ये दावे पहले भी खूब सुने गए हैं.

4/7
उन्होंने कहा है कि उनके पास 150 बॉडीगार्ड हैं, उनके घर में कपड़ों के लिए एक पूरी मंजिल है, और बिग बॉस में आने से पहले उन्होंने 800 साड़ियां खरीदी थीं. इतना ही नहीं, वह पानी भी सिर्फ चांदी की बोतल से पीती हैं.

5/7
लेकिन बिग बॉस के बाकी प्रतियोगी और सोशल मीडिया पर लोग तान्या की इन बातों को अक्सर मजाक उड़ाते हैं और कहते हैं कि वह बस दिखावा कर रही हैं. दर्शकों के बीच भी उनके दावों पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है.

6/7
तो साफ है कि तान्या मित्तल अपने खास और शाही अंदाज की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं, चाहे लोग उन्हें गंभीरता से लें या मजाक उड़ाएं.

7/7
तान्या मित्तल आगरा के ग्वालियर की रहने वाली है. वो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. वैसे तो वो खुद को स्प्रीचुअल इंफ्लूएंसर बताती है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उन्हें उनके साड़ियों के कलेक्शन के लिए काफी प्रेज करते हैं.