नवरात्रि सेल में iPhone के सबसे बड़े ऑफर, Amazon और Flipkart में कौन दे रहा सस्ता?

social share
google news
1.

1/7

नवरात्रि और त्योहारों का सीजन शुरू होते ही देश की बड़ी ऑनलाइन सेल्स भी चालू हो गई हैं. एमेजन का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल और Flipkart का बिग बिलियन डेज इस बार iPhone की धमाकेदार डील्स लेकर आए हैं. अगर आप नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो ये सेल आपके लिए बहुत फायदे वाली साबित हो सकती है. लेकिन सवाल यह है कि Amazon और Flipkart में से किस पर iPhone सबसे सस्ते मिल रहे हैं? 


 

2.

2/7

अगर आप नया iPhone खरीदना चाहते हैं तो यह जानना जरूरी है कि किस मॉडल पर कौन ज्यादा ऑफर दे रहा है. उदाहरण के लिए, iPhone 15 एमेजोन पर बेहतर कीमत में मिल रहा है, जबकि iPhone 16 सीरीज Flipkart पर ज्यादा सस्ते दामों में उपलब्ध है.
 

3.

3/7

Amazon पर iPhone 15 (128GB) की कीमत 79,900 रुपये से गिरकर 46,999 रुपये हो गई है. इसके साथ अगर आप SBI कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. यानी, आपको इसे लगभग 43,749 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा.

4.

4/7

दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट की Big Billion Days सेल में iPhone 16 को 79,999 रुपये की जगह सिर्फ 51,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. iPhone 16 Pro की कीमत भी 69,900 रुपये पर आ गई है और iPhone 16 Pro Max को आप 89,900 रुपये में ले सकते हैं. इसके अलावा, बैंक ऑफर्स से आप और भी बचत कर सकते हैं.

5.

5/7

अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो Flipkart पर iPhone 14 की डील आपके लिए सही है. लॉन्च कीमत 79,900 रुपये वाला iPhone 14 अब 39,999 रुपये में उपलब्ध है. इसमें आपको 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा, जिससे यह डील और भी आकर्षक बन जाती है.

6.

6/7

हालांकि Apple ने iPhone 16 Pro सीरीज को बंद कर दिया है, Flipkart पर यह अभी भी सेल में बढ़िया कीमतों पर मिल रहा है. iPhone 16 Pro की कीमत 1,19,900 रुपये से घटकर 74,900 रुपये हो गई है. iPhone 16 Pro Max की कीमत भी 1,44,900 रुपये से घटकर सिर्फ 89,900 रुपये रह गई है. इसके साथ बैंक कार्ड पर 5,000 रुपये तक की अतिरिक्त बचत भी संभव है.

7.

7/7

तो अगर आप iPhone 15 खरीदना चाहते हैं तो Amazon पर बेहतर ऑफर मिलेंगे, जबकि iPhone 16 सीरीज के लिए Flipkart के ऑफर्स ज्यादा किफायती हैं. वहीं, बजट में iPhone 14 भी शानदार विकल्प साबित हो सकता है. नवरात्रि और त्योहारों के इस खास मौके पर ये सेल्स आपके लिए भारी बचत का मौका लेकर आई हैं. इसलिए सोच-समझकर अपनी पसंद के अनुसार डील चुनें और स्मार्ट तरीके से शॉपिंग करें. 
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp