छत्तीसगढ़ में पहली बार होगा DGP-IGP सम्मेलन, PM मोदी और अमित शाह होंगे शामिल!

छत्तीसगढ़ पहली बार अखिल भारतीय DGP-IGP सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है. 28-30 नवंबर को नया रायपुर में होने वाले इस सम्मेलन में PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे.

NewsTak
social share
google news

छत्तीसगढ़ में पहली बार देशभर के पुलिस महानिदेशकों (DGP) और महानिरीक्षकों (IGP) का सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. यह अखिल भारतीय DGP-IGP सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक नया रायपुर के मरीन ड्राइव परिसर में आयोजित होगा. 

तीन दिन तक चलने वाले इस 60वें सम्मेलन में देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े अहम बिंदुओं पर चर्चा होगी. सूत्रों के मुताबिक उद्घाटन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे. वहीं समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे.

साइबर सुरक्षा पर भी होगी चर्चा- सूत्र

जानकारी के मुताबिक इस सम्मेलन में नक्सलवाद से निपटने की रणनीति, आतंकवाद विरोधी उपाय, ड्रग्स नियंत्रण, साइबर सुरक्षा और सीमा प्रबंधन जैसे विषयों पर मंथन होगा. खासतौर पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हाल की सफलताओं और आगे की रणनीतियों पर काफी जोर रहेगा. 

यह भी पढ़ें...

नक्सलवाद के खिलाफ एक्शन पर होगी बात

ध्यान देने वाली बात है कि बस्तर इलाके में हाल ही में राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों की संयुक्त कार्रवाई से कई बड़ी सफलताएं हासिल हुई हैं. सम्मेलन में इन्हीं अनुभवों को साझा कर भविष्य की योजनाओं पर भी विचार किया जाएगा. इससे पहले 2024 में यह सम्मेलन ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित हुआ था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया था. 

यह भी पढ़ें:  

छत्तीसगढ़: मुंबई से शूटर बुलाए...फिर घर पर चलवाई गोलियां,  'लव जिहाद' के विवाद में BJP नेता समेत 5 गिरफ्तार
 

    follow on google news