'जो कहता था दीदी, वहीं ले भागा मन्नू की बीवी', पति ने रो-रोकर सुनाई दास्तां और पीएम-सीएम से लगाई गुहार
Deoria Viral Love Story: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक चौंकाने वाली कहानी सामने आई है, जहां पति के दुबई में रहते हुए चचेरे भाई के साले ने ही महिला को प्रेम जाल में फंसाकर भगा लिया. पति मन्नू ने रो-रोकर पूरी आपबीती सुनाते हुए पुलिस के साथ-साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है. जानिए कैसे दीदी कहने वाला युवक ही महिला को लेकर फरार हो गया, क्या हैं आरोप और पुलिस क्या कह रही है.

आपने भी पति, पत्नी और वो से जुड़ी कई कहानियां सुनी होगी, जहां वो हर बार कुछ ऐसा करता है जिसे की एक पति या पत्नी दोनों में किसी एक की जिंदगी पर गहरा असर पड़ता है. कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में हुआ है. यहां एक ही परिवार के अंदर एक शख्स और महिला के बीच ऐसा प्यार हुआ कि दोनों ने अपने-अपने परिवार को छोड़कर साथ जीने-मरने की कसमें खा ली और घर छोड़ कहीं दूर चले गए. महिला के पति को जब इस बात का पता चला तो उसके पांव तले जमीन खिसक गई और वह दुबई से भागा-भागा अपने गांव पहुंचा. वहीं उधर दोनों अपना प्यार पाकर खुशी से जी रहे हैं और रील्स बना रहे हैं. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी कहानी.
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक मन्नू की शादी लगभग 5 साल पहले पूजा से हुई थी. शादी के बाद दोनों हंसी-खुशी जीवन बीता रहे थे और इस दौरान पूजा ने एक बेटी को भी जन्म दिया, जो कि आज तीन साल की है. मन्नू अपने परिवार को अच्छी जिंदगी देने और बढ़िया से रखने के लिए दुबई में काम करता था और बीच-बीच में वह घर आता जाता रहता था. इसी दौरान पूजा की पहचान मन्नू के चचेरे भाई के साले चंदन गुप्ता से हुई. चंदन और पूजा के बीच बातचीत शुरू हुई और दोनों में प्यार हो गया. दोनों के सिर पर प्यार इतना परवाना हो गया कि दोनों को एक-दूसरे के अलावा कुछ और नहीं दिखाई देने लगा. आपको बता दें चंदन की भी शादी हो चुकी है और उसके दो बच्चे है.
आपत्तिजनक हालात में भी पकड़ाए थे दोनों
मिल रही जानकारी के अनुसार इन दोनों के बीच प्यार इतना बढ़ गया था की घर वालों ने इन्हें एक बार आपत्तिजनक हालात में पकड़ लिया था. तब दोनों को परिजनों ने काफी आराम से समझाया गया था और मन्नू ने अपनी पत्नी से फोन पर मिन्नतें भी की थी. तब पूजा ने हां में हां मिला दिया था और ऐसा दोबारा नहीं करने की बात स्वीकार ली थी. लेकिन दोनों के अंदर ही अंदर प्यार चलते रहा और फिर दोनों ने अपनी अलग दुनिया बसा ली.
यह भी पढ़ें...

'24 दिसंबर की रात दोनों हुए फरार'
मामले की जानकारी मिलने के बाद 29 दिसंबर को मन्नू घर पहुंचा और उसने बनकटा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत के मुताबिक चंदन ने 24 दिसंबर की रात लगभग 3 बजे उसकी पत्नी पूजा को बहला-फुसलाकर भगा ले गया. मन्नू ने शिकायत में यह आरोप लगाया है कि पत्नी के साथ-साथ चंदन ने 6 लाख रुपए नगद, लाखों रुपए के गहने और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ उसका अपहरण कर लिया है. मन्नू आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है लेकिन चंदन ने मेरी पत्नी का अपहरण किया है. साथ ही वह पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी से भी गुहार लगा रहा है.
यहां देखें मन्नू की दास्तां
पूजा और चंदन ने की शादी?
इधर चंदन और पूजा के भागने के बाद उनकी शादी की खबरें भी सामने आ रही है. चंदन और पूजा के घर से भागने के बाद इंस्टाग्राम पर उन्होंने कई तस्वीरें और रील भी पोस्ट की है. मिली जानकारी के मुताबिक चंदन लगभग 15 साल से वहीं रह रहा था और वह उम्र में पूजा से महज 2 साल छोटा है. वहीं बनकटा थाना प्रभारी विशाल उपाध्याय ने इस मामले में कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पूजा और चंदन की रील










